तेलंगाना सरकार ने चैंपियन टीम को दिया तीन लाख रुपये खेल संवाददाता, रांची सिकंदराबाद में आयोजित 14वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. शुक्रवार को फाइनल मुकाबले में हॉकी झारखंड महिला टीम ने मध्यप्रदेश को 1-0 गोल से हरा कर खिताब अपने नाम किया. मैदानी खेल में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया. मैच में झारखंड की लेवनी हेमरोम ने 15वें मिनट में गोल किया. झारखंड की पुष्पा डांग को मैन का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला. वहीं तेलंगाना सरकार ने चैंपियन टीम को तीन लाख रुपये नगद देकर पुरस्कृत किया. झारखंड की विजेता टीम को हाॅकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह, महासचिव विजय शंकर सिंह, सीइओ रजनीश कुमार सहित हॉकी झारखंड के सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है