FIH Hockey Olympic Qualifiers: आज से रांची में हॉकी का महासंग्राम, पहले दिन चार मुकाबले

19 जनवरी तक चलनेवाले टूर्नामेंट में शीर्ष तीन पर रहनेवाली टीमें इस वर्ष पेरिस में होनेवाले ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगी. ग्रुप स्टेज में राउंड-रॉबिन मैचों के बाद प्रत्येक पूल से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2024 10:43 AM

रांची : शनिवार (13 जनवरी) से होनेवाले एफआइएच ओलिंपिक क्वालीफायर की मेजबानी के लिए रांची पूरी तरह तैयार है. मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में भारत समेत आठ देशों की महिला टीमों के बीच हॉकी का महासंग्राम देखने को मिलेगा. सभी आठ टीमों को दो अलग-अलग पूल में रखा गया है. भारत अपने अभियान की शुरुआत शनिवार 13 जनवरी को अमेरिका के खिलाफ करेगा. पूल बी का यह मुकाबला रात 7:30 बजे से खेला जायेगा. इससे पहले दोपहर 12:00 बजे से जर्मनी और चिली की टीमों के बीच मैच होगा. उसके बाद दोपहर 2:30 बजे से होनेवाले मैच में जापान और चेक रिपब्लिक टीमें आमने-सामने होंगी. वहीं, शाम 5:00 बजे से न्यूजीलैंड और इटली की टीमें भिड़ेंगी.


टॉप तीन टीमें ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगी

19 जनवरी तक चलनेवाले टूर्नामेंट में शीर्ष तीन पर रहनेवाली टीमें इस वर्ष पेरिस में होनेवाले ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगी. ग्रुप स्टेज में राउंड-रॉबिन मैचों के बाद प्रत्येक पूल से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. वहीं, सेमीफइनल में हारनेवाली दो टीमें कांस्य पदक मैच खेलेंगी और विजेता टीम पेरिस 2024 के लिए अपना टिकट सुरक्षित कर लेगी.

Also Read: रांची पहुंची जर्मनी महिला हॉकी टीम का इस अंदाज में हुआ स्वागत, नाचने लगीं मेहमान खिलाड़ी, देखें VIDEO
भारत के पास लगातार तीसरी बार ओलिंपिक में जाने का मौका

टूर्नामेंट के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम पूरी तरह तैयार है और उसकी निगाहें लगातार तीसरी बाद ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने पर होगी. इससे पहले भारतीय महिला टीम 2016 में रियो और 2020 में तोक्यो में हुए ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.

भारत-अमेरिका मैच में मौजूद रहेंगे राज्यपाल

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शनिवार को भारत और अमेरिका के बीच होनेवाले मैच में मौजूद रहेंगे. हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट का औपचारिक उदघाटन राज्यपाल करेंगे, जबकि समापन समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद रहेंगे.

रांची में लगातार दूसरा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट

एफआइएच ओलिंपिक क्वालीफायर रांची में होनेवाला लगातार दूसरा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है. इससे पहले नवंबर 2023 में रांची को एशियाई महिला हॉकी की मेजबानी मिली थी, जिसमें भारतीय टीम चैंपियन बनी थी.

दर्शकों के लिए प्रवेश नि:शुल्क

हॉकी प्रेमी पूरे टूर्नामेंट का नि:शुल्क लुत्फ उठा सकेंगे. राज्य में हॉकी के क्रेज को देखते हुए हॉकी इंडिया और हॉकी झारखंड ने 7000 हजार क्षमता वाले स्टेडियम में दर्शकों को नि:शुल्क प्रवेश देने का निर्णय लिया है. दर्शक स्टेडियम के ईस्ट, नॉर्थ और साउथ स्टैंड पर बैठ कर मैचों का लुत्फ उठा सकेंगे.

भारत पूल बी में

टूर्नामेंट के लिए सभी आठ टीमों को दो पूल में रखा गया है. भारतीय टीम को पूल बी में न्यूजीलैंड, इटली और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ रखा गया है. वहीं, पूल ए में जर्मनी, जापान, चिली और चेक रिपब्लिक की टीमें शामिल हैं.

पूल ए : जर्मनी, जापान, चिली और चेक रिपब्लिक

पूल बी : भारत, न्यूजीलैंड, इटली और संयुक्त राज्य अमेरिका

टूर्नामेंट का कार्यक्रम

13 जनवरी—जर्मनी बनाम चिली—दोपहर 12:00 बजे

13 जनवरी—जापान बनाम चेक गणराज्य—दोपहर 2:30 बजे

13 जनवरी—न्यूजीलैंड बनाम इटली—शाम 5:00 बजे

13 जनवरी—भारत बनाम यूएसए—शाम 7:30 बजे

14 जनवरी—चिली बनाम चेक गणराज्य—दोपहर 12:00 बजे

14 जनवरी—जापान बनाम जर्मनी—दोपहर 2:30 बजे

14 जनवरी—यूएसए बनाम इटली—शाम 5:00 बजे

14 जनवरी—न्यूजीलैंड बनाम भारत—शाम 7:30 बजे

16 जनवरी—जर्मनी बनाम चेक गणराज्य—दोपहर 12:00 बजे

16 जनवरी—चिली बनाम जापान—दोपहर 2:30 बजे

16 जनवरी—यूएसए बनाम न्यूजीलैंड—शाम 5:00 बजे

16 जनवरी—भारत बनाम इटली—शाम 7:30 बजे

18 जनवरी—क्रॉसओवर मैच—सुबह 10:30 बजे से

18 जनवरी—सेमीफाइनल—शाम 4:30 बजे और शाम 7:30 बजे

19 जनवरी—पांचवें और सातवें स्थान का क्लासिफिकेशन मैच—सुबह 10:30 बजे से

19 जनवरी—तीसरा स्थान का प्लेऑफ—शाम 4:30 बजे

19 जनवरी—फाइनल—शाम 7:30 बजे

Next Article

Exit mobile version