रांची. हॉकी झारखंड के सहयोग से व हॉकी रांची द्वारा 20 अप्रैल से दो जून तक मोरहाबादी के जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में प्रथम हॉकी रांची लीग का आयोजन किया गया है. शनिवार को महिला वर्ग के दो सेमीफाइनल मैच खेले गये. पहले मैच में सुपर क्वीन वीमेन क्लब ने साइ रांची को 6-0 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. इसमें 18वें, 26वें एवं 42वें मिनट में अलबेला रानी टोप्पो, 31 व 34वें मिनट में प्रमोदिनी लकड़ा ने गोल किया. वहीं दूसरे मैच में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस ने हॉकी गुमला को 4-2 से हराया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व हॉकी कोच कैप्टन लोहरा उरांव, हॉकी झारखंड के उपाध्यक्ष धमेंद्र सिंह, साइ हॉकी कोच फुलकेरिया नाग सहित अन्य मौजूद थे. रविवार को पुरुष व महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले जायेंगे. चार बजे पुरुष वर्ग का पहला फाइनल बापू क्लब और एनटीएचए जमशेदपुर के बीच और महिला वर्ग का दूसरा फाइनल शाम छह बजे सुपर क्वीन वीमेन क्लब और सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है