रांची. हॉकी झारखंड के सहयोग से व हॉकी रांची के तत्वावधान में 20 अप्रैल से दो जून तक मोरहाबादी के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में प्रथम हॉकी रांची लीग महिला व पुरुष का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को पुरुष व महिला वर्ग के एक-एक मैच खेले गये. पुरुष वर्ग के पहले मैच में फगुआ इलेवन ने रेलवे को 1-0 से पराजित किया. वहीं महिला वर्ग के मैच में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस ने सिनी खूंटी को 5-0 से हराया. वहीं आयोजन को सफल बनाने में हॉकी रांची के माइकल लाल, जयंत केरकेट्टा, असरिता लकड़ा, मनोज प्रधान, करुणा पूर्ति, नोमिता टोप्पो, नीतू कुमारी, प्रमोद केरकेट्टा, डेनिस केरकेट्टा व अभिषेक साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा. वहीं इस लीग में बुधवार को भी महिला व पुरुष वर्ग के एक-एक मैच खेले जायेंगे. इसमें दो बजे पहला मैच हॉकी गुमला और जादुर अखरा खूंटी के बीच और दूसरा मैच सुपर क्वीन विमेंस क्लब और न्यू राइजिंग स्टार हुलहुंडू के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है