रांची. रांची के कचहरी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से जयपाल सिंह मुंडा की लगी प्रतिमा से पिछले छह महीने में आठ बार हॉकी स्टिक की चोरी हो चुकी है. लेकिन अब उनकी मूर्ति पर नया हॉकी स्टिक लगा दिया गया है. 2023 में झारखंड स्थापना दिवस 15 नवंबर के अवसर पर तत्कालीन मुख्यमंत्री के द्वारा इस स्टेडियम का ऑनलाइन उदघाटन किया गया था. इसके बाद लगातार जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा से हॉकी स्टिक की चोरी शुरू हो गयी. पिछले कुछ महीने में आठ बार उनकी प्रतिमा से हॉकी स्टिक की चोरी हो चुकी है. इसके अलावा जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा के हाथ को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था.
4.50 करोड़ की लागत से हुआ स्टेडियम का सौंदर्यीकरण
नगर निगम ने करीब 4.50 करोड़ रुपए से स्टेडियम का सौंदर्यीकरण कराया है. यहां हॉकी, फुटबॉल, बास्केट बॉल और टेनिस खेलने की व्यवस्था की गयी है. ओपन जिम बनाया गया है, ताकि आसपास के लोग भी यहां आकर पसीना बहा सकें. स्टेडियम के चारों ओर एक किमी लंबा जॉगिंग ट्रैक भी बनाया गया है. इसके अलावा एक कोने में फाउंटेन और बच्चों के मनोरंजन के लिए किड्स जोन भी बनाया गया है. इतना ही नहीं, लोगों के बैठने के लिए 40 बेंच भी लगाए गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है