उदघाटन के चार महीने बाद ही जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम की स्थिति हुई खराब

4.53 करोड़ रुपये से स्टेडियम का जीर्णोद्धार किया गया था

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2024 12:17 AM

हॉकी स्टिक हुए चोरी, टेनिस कोर्ट का नेट भी फटा कचहरी रोड स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम की स्थिति उदघाटन के चार माह बाद ही बिगड़ने लगी है. 4.53 करोड़ रुपये से स्टेडियम का जीर्णोद्धार किया गया था और 15 नवंबर 2023 को झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसका ऑनलाइन उदघाटन किया. उदघाटन के अभी सिर्फ चार महीने ही बीते हैं और यहां लगी जयपाल सिंह मुंडा की आदमकद प्रतिमा से हॉकी स्टिक चुरा लिये गये हैं. यहां जयपाल सिंह मुंडा की दो प्रतिमा लगायी गयी है और दोनों से स्टिक चोरी हो गये हैं. यह दूसरा मौका है, जब यहां से हॉकी स्टिक चोरी हुए हैं. इसके अलावा यहां के लॉन टेनिस कोर्ट का नेट फाड़ दिया गया है, जिसे अब तक सुधारा नहीं गया है. बास्केटबॉल कोर्ट की भी यही हालत है. यहां बास्केट में लगा नेट भी फट चुका है. स्टेडियम के अंदर लोगों के मनोरंजन के लिए एक छोटा फुटबॉल ग्राउंड भी बनाया गया है, लेकिन इसके गोल पोस्ट पर लगे नेट (जाल) भी गायब हैं. रात में यहां घूमनेवाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए यहां जगह-जगह पर लैंप पोस्ट भी लगाये गये हैं, लेकिन इनकी हालत भी खराब है. कई लैंप पोस्ट के बल्ब लटक गये हैं. यहां लगी पानी की टंकियां भी पिचक गयी हैं.

Next Article

Exit mobile version