Ranchi news : नगर निगम की 15 टीमें करेंगी शहर की खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत
बुधवार को उप-प्रशासक के नेतृत्व में सभी 15 टीमों को निगम कार्यालय से रवाना किया गया. सभी टीमों को जोनवार प्रतिनियुक्त किया गया है.
रांची. रांची नगर निगम क्षेत्र में खराब स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त किया जायेगा. इसको लेकर निगम ने 15 टीमें गठित की है, जो नगर निगम क्षेत्र के गली-मोहल्लों में खराब लाइटों की मरम्मत करेगी. बुधवार को उप-प्रशासक के नेतृत्व में सभी 15 टीमों को निगम कार्यालय से रवाना किया गया. सभी टीमों को जोनवार प्रतिनियुक्त किया गया है. यह टीमें मोहल्लों में गश्ती कर लाइटों को दुरुस्त करने और निगम के कनेक्ट सेंटर में प्राप्त शिकायतों का निष्पादन करेंगी.
इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
खराब स्ट्रीट लाइट बनवाने के लिए जोन-01 (वार्ड नंबर-01, 02, 26, 27, 28, 29, 30, 31, 32, 33, 34, 35 व 36) के लिए दूरभाष संख्या 7257000151, जोन-02 (वार्ड नंबर-03, 04, 05, 06, 07, 08, 09, 10, 11, 12, 18, 19 व 47) के लिए दूरभाष संख्या 9304011624, जोन-03 (वार्ड नंबर-13, 14, 15, 16, 17, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 45 व 46) के लिए दूरभाष संख्या 7779893282 और जोन-04 (वार्ड नंबर-37, 38, 39, 40, 41, 42, 43, 44, 48, 49, 50, 51, 52 व 53) के लिए दूरभाष संख्या 9431798116 पर संपर्क कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है