रांची. होल्डिंग टैक्स कलेक्शन के कार्य में तेजी लाने को लेकर शनिवार को निगम की चार टीमों ने अपर बाजार, थड़पखना व स्टेशन रोड में जांच अभियान चलाया. इस दौरान होटल, लॉज व मार्केट कॉम्प्लेक्स की जांच की गयी. इस दौरान दर्जनों प्रतिष्ठान ऐसे पाये गये, जिनका होल्डिंग आवासीय था तथा उसका व्यवसायिक उपयोग हो रहा था. वहीं कई भवन ऐसे भी पाये गये, जिनके द्वारा अब तक होल्डिंग नंबर ही नहीं लिया गया है. दर्जनों प्रतिष्ठान ऐसे भी मिले, जिनके पास ट्रेड लाइसेंस नहीं था. इसे देखते हुए उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू ने सभी भवनों पर नगरपालिका अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया.
पारस अस्पताल ने जमा किया 58 लाख रुपये का होल्डिंग टैक्स
रांची नगर निगम के राजस्व शाखा के लगातार प्रयास से होल्डिंग के बड़े बकायेदारों में एक पारस अस्पताल ने 58.36 लाख की राशि निगम में जमा करा दी है. इस बकाया राशि की वसूली के लिए निगम द्वारा कई बार अस्पताल प्रबंधन को नोटिस दिया गया था. सार्वजिनक सूचना भी प्रकाशित की गयी थी. इसके एवज में अस्पताल प्रबंधन ने टैक्स का भुगतान कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है