झारखंड के इन चार नगर निकायों में होल्डिंग टैक्स वसूली पर लगी रोक, मामले की जांच के लिए कमेटी गठित

झारखंड के 4 नगर निकायों में होल्डिंग टैक्स की वसूली पर रोक लगा दी गयी. राज्य भर में की गयी होल्डिंग टैक्स वृद्धि के बाद निकायों में लगभग 30 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गयी है.

By Sameer Oraon | October 21, 2022 9:53 AM

झारखंड के चार नगर निकायों झुमरी तिलैया नगर परिषद, डोमचांच नगर परिषद, मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद में होल्डिंग टैक्स की वसूली पर रोक लगायी गयी है. राज्य भर में की गयी होल्डिंग टैक्स वृद्धि के बाद निकायों में लगभग 30 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गयी है.

लेकिन, टैक्स वृद्धि का फॉर्मूला लागू करने के बाद उक्त चारों नगर निकायों के टैक्स में लगभग 200 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गयी है. इस कारण से टैक्स वसूली पर रोक लगाते हुए मामले की जांच के लिए कमेटी गठित करने का फैसला लिया गया है. सूडा के निदेशक की अध्यक्षता में जल्द ही कमेटी गठित की जायेगी.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में मानगो, जुगसलाई, डोमचांच और झुमरी तिलैया नगर निकायों के होल्डिंग टैक्स में हुई अप्रत्याशित वृद्धि पर चर्चा हुई. होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी का नया फॉर्मूला लागू करने के पूर्व सभी निकायों से प्राप्त होनेवाला राजस्व लक्ष्य 155 करोड़ रुपये था. टैक्स वृद्धि के बाद यह बढ़ कर 205 करोड़ हो गया. यानि टैक्स में करीब 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

Next Article

Exit mobile version