15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली पर्व पर झारखंड पुलिस सख्त, हुड़दंग मचाया तो चलेगा पुलिस का डंडा, जानें किस जिले में क्या है तैयारी

होली में विधि व्यवस्था को कायम रखने के लिए झारकंड पुलिस पूरी तरह तैयार है, इसके लिए हर जिले में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इस दौरान शराब पीकर हुड़दंग मचानेवालों कड़ी नजर रखी जाएगी

रांची : होली के दौरान विधि-व्यवस्था कायम रखने के लिए राज्य के 14 जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. पुलिस मुख्यालय स्तर से इसके अलावा दो कंपनी रैफ तैनात किया गया है. एक कंपनी की तैनाती रांची जिला में की गयी है, जबकि दूसरी कंपनी हजारीबाग जिला में तैनात है.

वहीं सभी डीआइजी को अलग से पुलिस बल उपलब्ध कराया गया है. होली के दौरान शराब पीकर हुड़दंग मचानेवालों पर पुलिस और प्रशासन की विशेष नजर रहेगी. इसके लिए अलग-अलग इलाके में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

किसी जिला में विधि-व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न होने पर रेंज डीआइजी की ओर से वहां फोर्स भेजा जायेगा. रांची रेंज डीआइजी को 129 लाठी बल, हजारीबाग को 79 लाठी बल, पलामू को 100 लाठी बल, चाईबासा को 79 लाठी बल उपलब्ध कराये गये हैं. यह बल चाईबासा एसपी के नियंत्रण में काम करेगा. इसके अलावा बोकारो रेंज डीआइजी को 79 लाठी बल और दुमका रेंज डीआइजी को 100 लाठी बल दिये गये हैं.

हुड़दंगियों पर नजर रखने की अपील :

राजधानी के कई थाना प्रभारियों ने होली व शब-ए-बरात को लेकर अपने-अपने इलाके के अतिसंवेदनशील व संवेदनशील इलाके के प्रबुद्धजनों के साथ थाना में बैठक की़ लोगों से हुड़दंगियों पर नजर रखने की अपील की गयी. साथ ही इसकी सूचना पुलिस को देने को कहा गया.

फ्लैग मार्च निकाला :

होली को देखते हुए शहर की विधि व्यवस्था के लिए प्रशासन की ओर से विशेष तैयारी की गयी है. गुरुवार को इस दौरान राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया. असामाजिक तत्वों व उपद्रवियों के अलावा सोशल मीडिया पर भी प्रशासन नजर रखेगा.

एचइसी में होली का अवकाश 19 को :

एचइसी प्रबंधन ने गुरुवार को सर्कुलर जारी कर होली का अवकाश 19 मार्च को करने की घोषणा की है. पूर्व में 18 मार्च को अवकाश घोषित किया गया था.

अब सोमवार को खुलेंगे बैंक :

बैंकों में होली की छुट्टी 17-18 मार्च को रहेगी. वहीं, सरकार ने एनआइ एक्ट के तहत होली का अवकाश 19 मार्च किया है. वहीं, 20 मार्च को रविवार है. इस प्रकार कुल चार दिनों के अवकाश के बाद सोमवार को सभी बैंक खुलेंगे.

किस जिला में कितने अतिरिक्त बल की तैनाती

रांची : 1165 लाठी बल, दो कंपनी आरएपी, दो यूनिट टीजी पार्टी

जमशेदपुर : 237 लाठी बल, एक कंपनी आरएपी

धनबाद : 158 लाठी बल

हजारीबाग : 522 लाठी बल, एक कंपनी आरएपी

गिरिडीह : 379लाठी बल, एक कंपनी आरएपी

बोकारो : 237 लाठी बल

चतरा : 345 लाठी बल

पलामू : 158 लाठी बल

गोड्डा: 100 लाठी बल

साहिबगंज : 79 लाठी बल, एक कंपनी आरएपी

देवघर : 129 लाठी बल

दुमका : 129 लाठी बल

जामताड़ा : 79 लाठी बल

लोहरदगा : 179 लाठी बल

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें