पबजी गन पिचकारी से लेकर स्प्रे टैंक तक लुभा रही है बच्चों को, झारखंड के बाजारों में इन चीजों की है डिमांड
होली की खरीदारी लोग बहुत पहले से ही करने लगे हैं, इस बार के होली बाजार में अलग अलग चीजों की डिमांड देखने को मिल रही है, जिसमें पब जी पिचकारी से लेकर स्प्रे टैंक भी है जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है
रांची : पूरा बाजार गुरुवार को होलियाना मूड में दिखा. कपड़ा, रंग, पिचकारी और हर्बल गुलाल की खरीदारी के लिए भीड़ जुटी. छोटे बच्चों के लिए खास पिचकारी व बैलून रंग लाये गये हैं. लालपुर, कोकर, मेन रोड, बूटी मोड़, अपर बाजार, हिनू सहित कई चौक-चौराहों पर होली सामग्री की बिक्री हो रही है.
बच्चों के लिए कई तरह की खास पिचकारी बिक रही है. खास कर पबजी गन और म्यूजिकल पिचकारी को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं गिटार टैंक, कार गन, स्प्रे टैंक, थंडर स्प्रे, मैजिक ग्लास आदि उपलब्ध है़.
बच्चों के लिए पिचकू व मोटू पतलू, बार्बी डिजाइन में छोटी-छोटी पिचकारी बिक रही है. इसकी कीमत 20 से 1000 रुपये के बीच है. वहीं डबल जेट ब्लास्टर या स्प्रे सिलेंडर भी खास है. इसे दबाने पर रंग-बिरंगे गुलाल निकलते हैं. इसमें एक सिलेंडर में एक रंग के गुलाल भरे होते हैं.
गिफ्ट पैक में है हर्बल गुलाल
इस बार बाजार में हर्बल व ऑर्गेनिक गुलाल और रंग की काफी डिमांड है. पांच रंगों का गिफ्ट पैक 110 रुपये में मिल रहा है. छह अलग-अलग रंगों का गुलाल, इसमें रेड, ग्रीन, पिंक, येलो, ब्लू और ऑरेंज कलर शामिल है. 100 ग्राम वाले पैकेट की कीमत 20 रुपये है. यह 100 प्रतिशत हर्बल है. थोक विक्रेताओं का कहना है कि पिछले साल की तुलना में हर्बल गुलाल की बिक्री में लगभग 30 प्रतिशत का ग्रोथ है.
मलिंगा हेयर और मोदी मास्क की डिमांड
बाजार में मोदी मास्क व मलिंगा हेयर विग की काफी डिमांड है. कार्टून कैरेक्टर के मास्क, डरावने मास्क, एनिमल मास्क प्लास्टिक और रबर के बने हुए हैं, इनकी डिमांड है. यह 100 से 1,000 रुपये की रेंज में उपलब्ध है.
Posted By: Sameer Oraon