Loading election data...

Holi 2022: झारखंड के बाजारों में चढ़ा होली का रंग, इस खास गुलाल और पिचकारी की है सबसे ज्यादा डिमांड

झारखंड में होली का बाजार सजने लगा है और लोग जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं. इस बार गुलाल वाली फायर पिचकारी की भारी मांग है. इसके अलावा स्प्रे गुलाल की भी भारी डिमांड है

By Sameer Oraon | March 15, 2022 11:13 AM

रांची : राजधानी के बाजार पर होली का रंग चढ़ चुका है. शहर के चौक-चौराहों से लेकर अपर बाजार की रंगरेज गली तक की दुकानों में होली की रौनक दिख रही है. रंग, अबीर, गुलाल, पिचकारी, टोपी और तरह-तरह के मास्क से स्टॉल सज चुके हैं. ग्राहकों की भीड़ भी बाजारों में दिख रही है. बाजार में छोटे बच्चों के लिए एक से बढ़ कर एक पिचकारियां और बैलून रंग उपलब्ध हैं. खास बात यह है इस बार होली के बाजार में लेकल (दिल्ली और कोलकाता) प्रोडक्ट की अच्छी-खासी खेप उतारी गयी है.

गुलाल वाली फायर पिचकारी :

यह काफी नया और खास पिचकारी है, जिसे ‘डबल जेट ब्लास्टर’ या ‘स्प्रे सिलेंडर’ भी कह सकते हैं. इसे दबाने पर इसमें से रंग-बिरंगा गुलाल निकलता है. इसमें एक सिलेंडर में एक रंग का गुलाल भरा होता है. बाजार में यह फायर पिचकारी कई रंगों के सिलिंडर – लाल, गुलाबी, नीला, हरा आदि में उपलब्ध है. इसकी रेंज 2000-5000 रुपये तक है.

हर्बल और ऑर्गेनिक गुलाल :

बाजार में हर्बल व ऑर्गेनिक गुलाल और रंग की काफी डिमांड है. लोग अपनी स्किन को लेकर काफी सतर्क हो गये हैं. इसलिए इस बार हर्बल रंगों के सिंगल पैकेट के अलावा पांच पीस का सेट भी बिक रहा है. लाल, नीला, पीला, हल्का गुलाबी, हल्का पीला, फिरोजी रंगों की उपलब्ध है. पांच सेट वाले गुलाल की कीमत 150-500 रुपये तक है.

बच्चों के लिए स्पेशल पिचकारी

बाजार में बच्चों के लिए एक से बढ़ कर एक पिचकारियां मिल रही हैं. इनमें पबजी और म्यूजिकल पिचकारी काफी पसंद की जा रही है. वहीं, गिटार टैंक, कार गन, स्प्रे टैंक, गुलाल बड़ी गन भी लोगों को लुभा रही है. इसके अलावा पिचकू व मोटू-पतलू, बार्बी डिजाइन में छोटी-छोटी पिचकारियां बिक रही है. इन पिचकारियों की कीमत 20-1000 रुपये तक है.

मलिंगा हेयर व मोदी मास्क की डिमांड

आज भी मोदी मास्क और मलिंगा हेयर विग की काफी डिमांड है. वहीं, कार्टून कैरेक्टर के मास्क, अभिनेता व राजनेता के चेहरे से मिलता-जुलता मास्क, डरावना मास्क, एनिमल मास्क प्लास्टिक और रबर के बने मास्क की भी खूब डिमांड है. आर्टिफिशियल हेयर विग में प्लेट्स, नॉर्मल, प्लेन गर्ल विग, कलर फुल विग आदि 100-1500 रुपये तक में उपलब्ध है.

खास हैं ये पिचकारियां और गुलाल

स्प्रे गुलाल : इसकी मदद से लोग बिना एक-दूसरे को छुए गुलाल लगा सकेंगे.

स्मोग कलर : यह पटाखे जैसा है, जिसे जलाने पर गुलाल निकलता है.

ब्लास्टिंग अनार : यह अनार जैसा पटाखा है, जिसे पटकने पर गुलाल निकलता है.

स्पेशल पिचकारी : यह पबजी गन या पबजी टैंक की तरह दिखने वाली पिचकारी है.

फायर पिचकारी : इसके हर सिलिंडर में अलग-अलग रंग के गुलाल भरे रहते हैं.

कस्टमाइज मास्क और टी-शर्ट भी उपलब्ध

होली के बाजार में कस्टमाइज होली मास्क और टी शर्ट भी बिक रहे हैं. सफेद मास्क पर ‘होली है…!!’, रंग-बिरंगे मास्क और सफेद टी शर्ट पर ‘बुरा न मानो होली है…!!’, ‘हैप्पी होली…!!’ जैसे मैसेज लिखे हुए हैं. दुकानदार मोनू ने बताया कि कस्टमाइज मास्क और टी शर्ट की डिमांड काफी है. ग्राहक टी शर्ट पर अपनी पसंद के स्लोगन लिखवा रहे हैं.

अबीर-गुलाल की कीमत

सामान्य गुलाल 10-50 रुपये

हर्बल गुलाल सेट 150-500 रुपये

ऑर्गेनिक गुलाल सेट 150-500 रुपये

तोता हर्बल गुलाल सेट 360-550 रुपये

ब्लास्टिंग अनार गुलाल 100-190 रुपये

नियोन गुलाल 100-150 रुपये

स्मोगी अबीर 80-500 रुपये

पिचकारी की कीमत

फायर पिचकारी 2000-5000

गुलाल गन 200-450

स्प्रे पिचकारी 50-300

पबजी टैंक 400-500

गिटार टैंक 400-500

कार गन 450-550

बेबी गन 450-500

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version