24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi 2022: झारखंड में होली के दौरान सुरक्षा की क्या है तैयारी, होमगार्ड के कितने जवान किये जायेंगे तैनात

Holi 2022: होली में विधि व्यवस्था को लेकर एडीजी होमगार्ड सुमन गुप्ता ने सभी जिलों के समादेष्टाओं को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने कहा है कि होली के दौरान विभिन्न जिलों में होमगार्ड जवानों की तैनाती विधि व्यवस्था में की जाती है. ऐसे में इन्हें तैयार रखें.

Holi 2022: होली को लेकर झारखंड के 24 जिलों में 4320 होमगार्ड जवानों को तैयार हालत में रखने का निर्देश जारी किया गया है. एडीजी होमगार्ड सुमन गुप्ता ने सभी जिलों के समादेष्टाओं को पत्र लिख कर कहा है कि होली के दौरान विभिन्न जिलों में होमगार्ड जवानों की तैनाती विधि व्यवस्था में की जाती है. इसके मद्देनजर जवानों को तैयार रखना जरूरी है. जब गृह विभाग का आदेश जारी होगा, तब होमगार्ड को विभिन्न जिलों में भेजा जा सकेगा.

होमगार्ड जवानों को रखें तैयार

होली में विधि व्यवस्था को लेकर एडीजी होमगार्ड सुमन गुप्ता ने सभी जिलों के समादेष्टाओं को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने कहा है कि होली के दौरान विभिन्न जिलों में होमगार्ड जवानों की तैनाती विधि व्यवस्था में की जाती है. इसको देखते हुए होमगार्ड जवानों को तैयार रखना जरूरी है. गृह विभाग का आदेश जारी होने पर होमगार्ड जवानों को विभिन्न जिलों में भेजा जायेगा.

Also Read: झारखंड में एनटीएसई, ओलंपियाड व क्लैट की तैयारी करायेगी हेमंत सोरेन सरकार, सीएम ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
4320 होमगार्ड जवान होंगे तैनात

रांची में 500, खूंटी में 100, रामगढ़ में 100, लोहरदगा में 100, गुमला में 200, सिमडेगा में 150, जमशेदपुर में 500, चाइबासा में 200, सरायकेला में 100, धनबाद में 300, बोकारो में 200, पलामू में 100, गढ़वा में 100, लातेहार में 100, हजारीबाग में 200, चतरा में 100, कोडरमा में 100, गिरिडीह में 100, दुमका में 200, जामताड़ा में 100, साहिबगंज में 200, पाकुड़ में 100, गोड्डा में 100 और देवघर में 220 होमगार्ड जवानों को तैनात रखने को कहा गया है.

Also Read: झारखंड में 1932 के खतियान पर स्थानीय नीति को लेकर क्या बोले मंत्री जगरनाथ महतो, सांसद पर साधा निशाना

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें