मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बाबूलाल मरांडी समेत इन लोगों ने दी होली की शुभकामनाएं, चिकन सेंटरों पर पसरा सन्नाटा
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य के लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि आप सभी को ‘होली’ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. मंत्री आलमगीर आलम, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत कई बड़े नेताओं ने भी शुभकामनाएं दी है.
होली का त्योहार आज देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. झारखंड में भी रंगों के इस त्योहार को लेकर कई दिन पहले से ही लोगों की चहल पहल बनीं हुई थी. आज सुबह से ही रांची की सड़कों पर होली को लेकर लोगों की उत्सुकता देखते ही बन रही थी. इस बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी समेत कई बड़े नेताओं ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लिखा कि रंगोत्सव का महापर्व आप सभी के जीवन में खुशियां लाएं. आप सभी स्वस्थ, सुखी और समृद्ध रहें, यही कामना करता हूं. सभी को होली की अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार. साथ ही साथ सीएम ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की भी सभी को अनेक -अनेक शुभकामनाएं दी है. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि “सशक्त नारी से ही समृद्ध समाज है। नारी, समाज का स्तंभ, समाज का आधार हैं.
वहीं भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य के लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि आप सभी को ‘होली’ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. रंग-उल्लास, एकता और सद्भावना का यह महापर्व समस्त प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, शांति और सौभाग्य लेकर आए ऐसी मंगलकामना करता हूं. इसके साथ साथ झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत कई बड़े नेताओं ने भी प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी है.
आपको बता दें कि रांचीवासी होली को लेकर जमकर खरीदारी कर रहे हैं. रांची का बाजार भी से तरह की तरह की पिचकारियों और मिठाईयों से सजा हुआ था. वहीं आज सुबह से ही राजधानी के मीट और राशन दुकानों पर लोगों की पर लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है. हालांकि, सड़कों पर वाहनों का परिचालन कम दिखाई पड़ रहा है.
होली में लोगों की थाली से गायब होगा चिकन
चिकन के शौकीनों के लिए इस बार की होली फीकी लग सकती है, क्योंकि, बर्ड फ्लू के चलते चिकन दुकानों पर ताला लगा हुआ है. आम दिनों में जिस सेंटर पर लोगों की भारी भीड़ रहती थी वहीं होली जैसे मौके पर इन जगहों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. आमतौर पर होली के दिन चिकन और मटन की दुकानों पर अहले सुबह से देर शाम तक भारी भीड़ देखने को मिलती है लेकिन ऐसे में प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार चिकन दुकानों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और मटन की मांग बढ़ गयी है.