Holi 2025: रांची-रंगों के त्योहार होली में रांची शहर की सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहेगी. आम दिनों के बजाय इस दिन निगम के कूड़ा वाहन अहले सुबह ही कचरा का उठाव करने निकलेंगे. आठ बजे तक डोर-टू-डोर कूड़ा उठाव का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इसके अलावा होली के दौरान भी ऐसे मोहल्ले जहां टैंकर से जलापूर्ति की जाती है, वहां जलापूर्ति की जाएगी. इसके लिए टैंकर चालकों को विशेष दिशा निर्देश दिया गया है.
12 घंटे के अंदर होलिका दहन का अवशेष हटाने का निर्देश
होली के एक दिन पहले शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर होलिका दहन किया जाता है, लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि होलिका दहन के कई दिनों तक सड़कों पर लकड़ी और राख पड़ा रह जाता है. इसे देखते हुए रांची नगर निगम ने सभी सुपरवाइजरों को लकड़ी और राख को 12 घंटे के अंदर ही सड़कों से हटाने का निर्देश दिया है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:17 साल की उम्र में अमन साव ने थामी थी बंदूक और जेल से चलाया साम्राज्य, सोशल मीडिया पर डालता था हत्या का वीडियो
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Lalit Modi: ललित मोदी को क्यों भाया वानुआतु, गोल्डन पासपोर्ट से खरीदी थी नागरिकता
आम नागरिकों से की ये अपील
रांची नगर निगम ने शहर के आम नागरिकों से अपील की है कि होलिका दहन से पहले सड़कों पर बालू का ढेर लगा लें. फिर इसके ऊपर ही होलिका दहन करें, ताकि सड़क क्षतिग्रस्त न हो.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:पीएम मोदी का मॉरीशस में बिहारी गीत-गवई से स्वागत- ‘राजा के सोभे ला माथे, सैकड़ों साल पुरानी परंपरा में जीवित संस्कृति
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Hindu Temple Attacked: अमेरिका में मंदिरों पर हमला, खालिस्तान समर्थकों से क्या है लिंक
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी