त्योहार और संस्कृति से जोड़ता है होली मिलन समारोह : जिप सदस्य

भावी पीढ़ी को अपने त्योहार और संस्कृति से जोड़ने का होली मिलन समारोह एक माध्यम है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 7:22 PM

डकरा. भावी पीढ़ी को अपने त्योहार और संस्कृति से जोड़ने का होली मिलन समारोह एक माध्यम है. बजरंग दल-दुर्गा वाहिनी प्रत्येक वर्ष कोयलांचल में सनातन संस्कृति को मजबूत करते हुए महिलाओं और बच्चों को जोड़ने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं. उक्त बातें खलारी पश्चिमी जिप सदस्य सरस्वती देवी ने कही. वह बजरंग दल दुर्गा वाहिनी की ओर से डकरा दुर्गा मंडप में आयोजित होली मिलन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं. समारोह को रघुवंश नारायण सिंह, सविता विश्वकर्मा, धीरेंद्र प्रसाद, सुनील कुमार, अनिल पांडेय, बिनोद विश्वकर्मा, सुनीता महतो ने भी संबोधित किया. मौके पर छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इस अवसर पर पवन गुप्ता, प्रकाश कुमार, नीरा देवी, संगीता देवी, पिंकी देवी, संतोष राणा बिटू, रिमिक्स, खुशी पासवान, दीपशिखा, बेबी सिंह, रश्मि पांडेय, अलका पांडेय, सुनीता सिंह, सीता देवी, प्रेरणा, रितिका, अंजलि, सुमन, श्रृष्टि, सुनैना, अंकिता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, विद्या चौहान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है