हजारीबाग के 50 उर्दू स्कूलों में नहीं सुधरा हॉलीडे टेबल, 8 दिनों के वीकली छुट्टी समायोजन की टीचर्स ने की मांग
हजारीबाग 50 उर्दू स्कूल के 255 शिक्षक इन दिनों आंदोलित हैं. कारण है उनके 8 वीकली छुट्टी के दिन कार्य करने के लिए स्कूल आना है. इस 8 दिनों की वीकली छुट्टी को समायोजित करने की मांग टीचर्स कर रहे हैं.
Jharkhand news (आरिफ, हजारीबाग) : झारखंड के हजारीबाग जिले में प्रारंभिक 50 सरकारी उर्दू स्कूल के लगभग 255 शिक्षक आठ दिन शुक्रवार साप्ताहिक अवकाश समायोजन की मांग को लेकर आंदोलित हैं. कई शिक्षक संगठनों ने प्रभारी DSE मिथिलेश कुमार सिन्हा से मुलाकात कर रांची, गिरिडीह एवं पलामू जिले का हवाला देकर हजारीबाग में शुक्रवार साप्ताहिक अवकाश के 8 दिनों का समायोजन करने को कहा है.
क्या है मामला
प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने 2021 में नये नियम लागू कर राज्य भर में प्रारंभिक हिंदी एवं उर्दू स्कूलों के लिए एक सामान 60 दिनों का अवकाश तालिका निर्माण किया. पहले अवकाश तालिका जिला स्तर पर DSE बनाते थे. इसमें जिला स्तर के पर्व-त्योहार समेत अन्य को ध्यान में रखकर अवकाश की घोषणा की जाती थी. इसमें सभी शिक्षक संगठन के प्रतिनिधि को शामिल किया जाता था. नये नियम से उर्दू स्कूलों में शुक्रवार साप्ताहिक अवकाश समाप्त कर एक सामान रविवार साप्ताहिक अवकाश किया गया था.
इस पर राज्य भर में कई शिक्षक संगठनों के आंदोलन बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हस्तक्षेप से हिंदी एवं उर्दू स्कूलों में अलग-अलग पहले की तरह साप्ताहिक अवकाश रविवार एवं शुक्रवार किया गया. इस सुधार के बाद निदेशक ने सभी जिले के डीसी को पत्र लिखकर उर्दू स्कूलों की साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार करने का निर्देश, तो दिया लेकिन हजारीबाग के 50 उर्दू स्कूलों में अब तक अवकाश तालिका नहीं सुधारा गया है.
मसलन उर्दू स्कूल के शिक्षक शुक्रवार साप्ताहिक अवकाश में भी अपने काम में जुटे हैं. इधर रांची, गिरिडीह एवं पलामू DSE ने इसमें सुधार करते हुए पत्र जारी किया है. हजारीबाग के शिक्षकों ने इस पत्र के आलोक में प्रभारी DSE से 8 दिन शुक्रवार साप्ताहिक अवकाश समायोजन करने की मांग की है.
ये है अवकाश
बीते 2 अप्रैल 2021 दिन शुक्रवार उर्दू स्कूलों में साप्ताहिक अवकाश के बाद भी शिक्षकों ने कार्य किया है. इसी तरह बीते 14 मई को ईद, 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी, 17 सितंबर को विश्वकर्मा एवं करमा पूजा शुक्रवार दिन पड़े हैं. इस दिन उर्दू स्कूलों में साप्ताहिक अवकाश के बावजूद शिक्षकों ने कार्य किया है. इसके अलावा आगामी 15 अक्टूबर दुर्गा पूजा, 5 नवंबर गोवर्धन पूजा, 19 नवंबर गुरु नानक जयंती एवं 21 दिसंबर 2021 शीतकालीन अवकाश शुक्रवार के दिन पड़ रहा है.
उर्दू शिक्षकों ने बताया है कि नये नियम 60 दिन की अवकाश तालिका में 8 दिन शुक्रवार पड़ गया. इसमें सुधार होने के बाद उर्दू स्कूलों को 52 दिन अवकाश मिला है. अब वे पुराने नियम के तहत शेष 8 शुक्रवार साप्ताहिक अवकाश समायोजन करने की मांग कर रहे हैं.
Also Read: झारखंड के आवासीय विद्यालयों में अब होगी 9वीं और 10वीं की भी पढ़ाई, जानें कब से शुरू होगी कक्षाएं
अवकाश समायोजन पर होगा विचार : प्रभारी DSE
इस संबंध में हजारीबाग के प्रभारी DSE मिथिलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि कोविड-19 में शिक्षक ऐसे भी लंबी छुट्टी पर रहे हैं. डीसी के आदेश के बाद शुक्रवार 8 दिनों की साप्ताहिक अवकाश समायोजन पर विचार होगा.
स्कूलों में चलेगा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम
हजारीबाग जिला में सभी कोटि के सरकारी स्कूलों में अक्टूबर महीने से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलेगा. इसका संचालन लीड एजेंसी करेगी. सरकार के DPIU सदस्य अभियान का संचालन करेंगे. इसमें स्कूली विद्यार्थी एवं शिक्षकों को सड़क सुरक्षा संबंधी यातायात नियम, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का महत्व, इसके इस्तेमाल सहित अन्य विषयों पर जागरूक किया जायेगा. इस संबंध में बुधवार को डीटीओ विजय कुमार ने प्रभारी डीईओ मिथिलेश कुमार सिन्हा को पत्र दिया है.
शिक्षकों का स्थगित वेतन हुआ रिलीज
हजारीबाग के सरकारी सभी प्रारंभिक वर्ग एक से 8वीं तक के सैकड़ों प्रधान एवं शिक्षकों को दशहरा पर्व देखते हुए सितंबर महीने का वेतन मिलेगा. इस संबंध में प्रभारी डीईओ मिथिलेश कुमार सिन्हा ने वेतन रिलीज संबंधी आदेश पत्र जारी कर सभी BEEO को निर्देश दिया है. इसमें उन्होंने कहा है कि दशहरा पर्व को देखते हुए शिक्षकों के स्थगित वेतन को इस शर्त पर विमुक्त किया गया है कि सभी स्कूल प्रधान एवं शिक्षक अक्टूबर महीने में एक से 8वीं तक में अध्ययनरत विद्यार्थी जिनका अब तक बैंक में खाता नहीं खुला है, उसे पूरा कर रिपोर्ट देंगे.
Posted By : Samir Ranjan.