Education news : राजभवन ने विवि व कॉलेजों के लिए तय की 2025 की छुट्टी
Education news : राज्य के सभी सरकारी विवि व कॉलेजों में वर्ष 2025 की एक समान छुट्टी के लिए राजभवन ने कैलेंडर तय किये हैं.
रांची. राज्य के सभी सरकारी विवि व कॉलेजों में वर्ष 2025 की एक समान छुट्टी के लिए राजभवन ने कैलेंडर तय किये हैं. राज्यपाल के प्रधान सचिव ने सभी विवि के कुलपति/प्रभारी कुलपति को पत्र भेज कर तीन दिनों के अंदर राजभवन के प्रस्तावित अवकाश कैलेंडर पर सकारात्मक टिप्पणी मांगी है. अगर विवि द्वारा की प्रकार की टिप्पणी नहीं की जाती है, तो राजभवन उक्त कैलेंडर की स्वीकृति प्रदान कर देगा. जिसे राज्य के सभी विवि व कॉलेजों को मानना होगा.
कुल 86 दिनों की छुट्टी दी गयी
कुल 86 दिनों की छुट्टी दी गयी है. जिनमें 12 रविवार भी शामिल हैं. सभी विवि को स्थानीय पर्व/त्योहार आदि के आधार पर पांच दिन का प्रतिबंधित छुट्टी देने की छूट प्रदान की है. वर्ष 2025 में ग्रीष्मावकाश 20 दिनों का रहेगा, लेकिन कार्यालयों में एक से सात जून तक ही रहेगा. अॉटम वेकशन 12 दिनों का तथा क्रिसमस व विंटर वेकेशन सात दिनों का होगा. गणतंत्र दिवस, रामनवमी, महालया, मनसा पूजा रविवार को है. इसके अलावा कई छुट्टी सोमवार या फिर शनिवार को है. इससे रविवार की छुट्टी का अतिरिक्त लाभ मिल सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है