होमगार्ड अभ्यर्थी सीएम हेमंत से मिलने जाएंगे रांची, 32 दिनों से बैठे हैं धरना पर
होमगार्ड अभ्यर्थियों की मांगों पर 32 दिनों तक विचार नहीं करने पर अभ्यर्थियों के 20 सदस्यीय टीम कल पैदल मार्च करते हुए मुख्यमंत्री से मिलने रांची निकलने का घोषणा किया है.
होमगार्ड अभ्यर्थियों की मांगों पर 32 दिनों तक विचार नहीं करने पर अभ्यर्थियों के 20 सदस्यीय टीम कल पैदल मार्च करते हुए मुख्यमंत्री से मिलने रांची निकलने का घोषणा किया है. आंदोलन का नेतृत्वकर्ता गौतम कुमार ने कहा कि छात्र नेता उदय मेहता के साथ 20 सदस्यीय टीम मुख्यमंत्री से मिलने जायेंगे.
होमगार्ड अभ्यर्थियों को रवाना करते समय जल सहिया संघ व स्व सेवक संघ के कार्यकर्ता के साथ होमगार्ड अभ्यर्थी भी शामिल रहेंगे. रांची जाने के क्रम में रामगढ़ के नव नियुक्त होमगार्ड अभ्यर्थी संघ से समर्थन लिया जायेगा. उसके बाद रांची मुख्यमंत्री आवास के लिए प्रस्थान करेंगे.
अगर मुख्यमंत्री वहां मिल कर होमगार्ड अभ्यर्थियों के समस्या का समाधान करेंगे, तो ठीक है. नहीं तो उनके आवास पर ही धरने पर बैठ जाने का निर्णय लिया गया है. आंदोलन में दो प्रखंड चौपारण व बरही के अभ्यर्थी शामिल हुए. आंदोलन में मुख्य रूप से उदय मेहता, जीतू मेहता, राखी कुमारी, विक्की मेहता, विनय कुशवाहा, लक्ष्मण यादव, कुलदीप यादव ,राजेश यादव, ममता कुमारी, संतोष यादव, रानी कुमारी इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद थे.