ranchi news : गवर्नमेंट टूल रूम रांची के सम्मान समारोह में गांव के मेधावी विद्यार्थी सम्मानित
ranchi news : झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम में आयोजित मेधा सम्मान समारोह में विभिन्न स्कूलों के कक्षा 10वीं के छात्रों को 2024-25 शैक्षणिक सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया.
रांची. जीवन में सफलता के लिए परिश्रम के साथ प्रतिबद्धता जरूरी है. लक्ष्य के प्रति हम लगातार प्रयास करते रहें, तो सफलता जरूरी मिलेगी. ये बातें जेआइआइडीसीओ (जिडको) के प्रबंध निदेशक वरुण रंजन ने कहीं. वे शुक्रवार को झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम में आयोजित मेधा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के कक्षा 10वीं के छात्रों को 2024-25 शैक्षणिक सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में उषा मार्टिन का भी सहयोग रहा.
वरुण रंजन ने विद्यार्थियों के समर्पण और कड़ी मेहनत की सराहना की. शिक्षा को छात्रों और राष्ट्र के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने माता-पिता और शिक्षकों को भी छात्रों के विकास और सफलता में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए धन्यवाद दिया.शैक्षणिक उत्कृष्टता को पहचानने के महत्व पर जोर
प्राचार्य एमके गुप्ता ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को प्रेरित करना और उनमें शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति रुचि पैदा करना है. उन्होंने शैक्षणिक उत्कृष्टता को पहचानने के महत्व पर जोर दिया. इस अवसर पर प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले छात्रों को 1000 रुपये, द्वितीय स्थान के लिए 800 रुपये और तृतीय स्थान के लिए 500 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. उषा मार्टिन के मानव संसाधन विभाग के जीएम निपेंद्र नाथ झा ने छात्रों से कहा कि अपने सीखने की यात्रा को उसी जोश और प्रतिबद्धता के साथ जारी रखें. उन्होंने झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम द्वारा इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन की प्रशंसा की. सीएसआर हेड डाॅ मयंक मुरारी ने सीएसआर के तहत शिक्षा के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी.इन स्कूलों के बच्चे हुए पुरस्कृत
हंसराज वधवा हाइस्कूल नामकुम, गवर्नमेंट हाइस्कूल टाटीसिल्वे, पीएमश्री गवर्नमेंट अपग्रेडेड हाइस्कूल बनपुर, गोंडली पोखर मिडिल एंड हाइस्कूल अनगड़ा, गौतम बुद्ध इंटरनेशनल स्कूल टाटीसिल्वे, एसएस प्लस 2 हाइस्कूल चिलदाग, आरटीसी पब्लिक स्कूल अनगड़ा, संत अलॉयसियस अनगड़ा, मॉडल स्कूल नामकुम और जिला स्कूल रांची.ये हुए शामिल
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आशुतोष मिश्रा के धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम का संचालन मंगल टोप्पो, वरिष्ठ अभियंता प्रशिक्षण ने किया. समारोह में पी पंकज, राहुल रंजन, कुमार अविनाश, वरुण कुमार, मोनीत बूतकुमार, संगीता कुमारी, देबाशीष घोष आदि शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है