Hool Diwas 2021 : झारखंड में सिदो-कान्हू समेत अन्य अमर शहीदों को किया नमन, सीएम हेमंत बोले- वीर और शहीदों की है धरती, समृद्ध और सशक्त राज्य बनाने पर रहेगा जोर

Hool Diwas 2021, Jharkhand News (रांची) : 30 जून यानी झारखंड का हूल दिवस. झारखंड के अमर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो झानों सहित अन्य वीरों को याद करने का दिन है. सीएम हेमंत सोरेन समेत अन्य लोगों ने वीर शहीदों को नमन करते हुए उनके सपनों का समृद्ध और सशक्त झारखंड बनाने पर जोर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2021 4:09 PM

Hool Diwas 2021, Jharkhand News (रांची) : 30 जून यानी झारखंड का हूल दिवस. झारखंड के अमर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो झानों सहित अन्य वीरों को याद करने का दिन है. सीएम हेमंत सोरेन समेत अन्य लोगों ने वीर शहीदों को नमन करते हुए उनके सपनों का समृद्ध और सशक्त झारखंड बनाने पर जोर दिया.

इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड वीरों और शहीदों की धरती है. 1855 में सिदो-कान्हू के नेतृत्व में आदिवासियों ने अदम्य वीरता और साहस का परिचय देते हुए अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे. अपने हक, अधिकार और देश की खातिर इन वीरों ने अपनी कुर्बानी दे दी थी. संताल विद्रोह के ऐसे नायकों की शहादत हम सभी को सदैव प्रेरित करेगा. इन अमर शहीदों के आदर्शों के अनुरुप झारखंड को बनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया नमन
Hool diwas 2021 : झारखंड में सिदो-कान्हू समेत अन्य अमर शहीदों को किया नमन, सीएम हेमंत बोले- वीर और शहीदों की है धरती, समृद्ध और सशक्त राज्य बनाने पर रहेगा जोर 5

केंद्रीय मंत्री सह खरसावां क्षेत्र के सांसद अर्जुन मुंडा ने हूल क्रांति के अमर बलिदानियों को शत-शत नमन किया. दिल्ली स्थित अपने आवास पर वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अमर स्वतंत्रता सेनानी शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो को शत-शत नमन. संताल की हूल क्रांति को आजादी की पहली लड़ाई माना जाता है. 30 जून, 1855 को क्रांतिकारी नेता सिदो और कान्हू मुर्मू के आह्वान पर राजमहल के भोगनाडीह में 20 हजार संतालों ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ विद्रोह किया था.

मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव समेत अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
Hool diwas 2021 : झारखंड में सिदो-कान्हू समेत अन्य अमर शहीदों को किया नमन, सीएम हेमंत बोले- वीर और शहीदों की है धरती, समृद्ध और सशक्त राज्य बनाने पर रहेगा जोर 6

राजधानी रांची के कांके रोड स्थित सिदो-कान्हू पार्क में वीर शहीद सिदो-कान्हू को श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ससह राज्य के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डा राजेश गुप्ता छोटू, अमूल्य नीरज खलखो, केदार पासवान, सतीश पाल, बेलस तिर्की, सन्नी टोप्पो, निरंजन पासवान, सुषमा हेमब्रम समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

Also Read: Jharkhand Unlock 5.0 Guidelines : झारखंड में अनलॉक 5.0 को लेकर मंथन आज, बस सेवा समेत इन चीजों में मिल सकती है छूट

इस मौके पर मंत्री डाॅ रामेश्वर उरांव ने कहा कि सिदो-कान्हू की शहादत के प्रेरणा से ही झारखंड में आदिवासियों-मूलवासियों की जमीन को बचाने में सफलता मिली है. पूर्ववर्ती रघुवर दास के शासनकाल में लोगों की जमीन को लूटने का काम किया गया, लेकिन गठबंधन सरकार ने अमर शहीद सिदो-कान्हू, फूलो-झानो की प्रेरणा से ही जमीन को बचाने का काम किया है.

हूल क्रांतिकारी वीरों का बलिदान अविस्मरणीय : आलमगीर आलम
Hool diwas 2021 : झारखंड में सिदो-कान्हू समेत अन्य अमर शहीदों को किया नमन, सीएम हेमंत बोले- वीर और शहीदों की है धरती, समृद्ध और सशक्त राज्य बनाने पर रहेगा जोर 7

झारखंड के ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने अपने आवासीय कार्यालय में हूल क्रांति वीर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह के जनक सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और क्रांतिकारी बहनें फूलो-झानो का बलिदान अविस्मरणीय है.

मंत्री श्री आलम ने कहा कि राज्य वीर सपूतों की भूमि है. जब कभी भी किसी ने अन्याय करने की साजिश की हमारे धरती पुत्र उठे हैं और उस अन्याय के खिलाफ जनक्रांति का अभियान चलाया है. हूल दिवस हमारे क्रांतिकारी वीरों को समर्पित है जो राज्य के विरासत का एक अभिन्न अंग है.

Also Read: JPSC Exam 2021 : झारखंड में जेपीएससी सिविल सेवा पीटी परीक्षा की तैयारी हुई शुरू, 3.69 लाख अभ्यर्थियों की मांगी गयी सूची, जानें कब हो सकती है परीक्षा अत्याचार और शोषण के खिलाफ विद्रोह करने वाले अमर शहीदों को हूल जोहार : बंधु तिर्की
Hool diwas 2021 : झारखंड में सिदो-कान्हू समेत अन्य अमर शहीदों को किया नमन, सीएम हेमंत बोले- वीर और शहीदों की है धरती, समृद्ध और सशक्त राज्य बनाने पर रहेगा जोर 8

विधायक बंधु तिर्की ने भी जल, जंगल, जमीन की रक्षा और शोषकों के अत्याचार और शोषण के खिलाफ विद्रोह करने वाले झारखंडी माटी के अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो समेत हजारों अमर वीर शहीदों को हूल जोहार किया. हूल दिवस के अवसर पर उन्होंने रांची स्थित सिदो-कान्हू पार्क में श्रद्धांजलि अर्पित किया.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version