Loading election data...

Hool kranti Diwas : वीर शहीदों का बलिदान राज्यवासियों को हमेशा करेगा प्रेरित : हेमंत सोरेन

Hool kranti Diwas : हूल दिवस के अवसर पर वीर शहीद सिदो, कान्हू, चांद, भैरव, फूलो, झानो और विद्रोह में शामिल अन्य वीरों की शहादत को राज्यवासियों ने याद किया. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्वी मुख्यमंत्री शिबू सोरेन, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी समेत अन्य लोगों ने इन वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2020 10:23 PM

Hool kranti Diwas : रांची : हूल दिवस के अवसर पर वीर शहीद सिदो, कान्हू, चांद, भैरव, फूलो, झानो और विद्रोह में शामिल अन्य वीरों की शहादत को राज्यवासियों ने याद किया. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्वी मुख्यमंत्री शिबू सोरेन, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी समेत अन्य लोगों ने इन वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संताल विद्रोह के नायकों के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिदो, कान्हू, चांद, भैरव, फूलो, झानो और विद्रोह में शहादत देने वाले अन्य सभी वीरों की शहादत सदैव झारखंड वासियों को प्रेरित करता रहेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में कार्यक्रम करना संभव नहीं था. सभी झारखंडवासी इस गौरवपूर्ण दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को स्मरण करें, ताकि आनेवाली पीढ़ी वीरों की वीर गाथा से अवगत हो गौरवान्वित हो सके.

Also Read: Hool Kranti Diwas : आजादी की पहली लड़ाई थी झारखंड की हूल क्रांति ! जानिए 10 खास बातें

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने वीर शहीद सिदो-कान्हू के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया. वहीं, रांची के सिदो-कान्हू पार्क में सिदो-कान्हू के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और कार्यर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी. मौके पर पार्टी के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय, सुप्रीयो भट्टाचार्य, महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष डॉ महुआ मांजी, मुश्ताक आलम, डॉ हेमलाल कुमार मेहता, बीरू तिर्की, अश्विनी शर्मा, कलाम आजाद, चिंतामणि सांगा, आफताब आलम, वसीम खान, सुजीत कुजुर, तालकेश्वर महतो, बबलू राम, अरूण वर्मा, संजय राय, परविंदर सिंह नामधारी, संध्या गुड़िया, सुजीत उपाध्याय, प्रदीप मिर्धा, अजीत नायक, प्रदीप कुमार, रवि यादव, लक्ष्मी देवी, बबलु आदि शामिल थे.

भाजपा ने मनाया विरोध दिवस

हूल दिवस पर झारखंड भाजपा ने विरोध दिवस मनाया. भाजपा ने हूल नायक सिदो मुर्मू के वंशज की हत्या के विरोध में रांची में मौन रखा. भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार वीर शहीद के वंशजों को बचा कर नहीं रख पा रही है. इस सरकार से झारखंड के शहीदों का सपना कैसे पूरा होगा. इस मौके पर भाजपा सांसद संजय सेठ, रांची के विधायक और पूर्व मंत्री सीपी सिंह, हटिया विधायक नवीन जायसवाल समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Posted By : Samir ranjan.

Next Article

Exit mobile version