राज्यसभा चुनाव 2016 में हॉर्स ट्रेडिंग मामला : पूरी चुनाव प्रक्रिया की जांच शुरू
राज्यसभा चुनाव-2016 में वोटरों को प्रभावित करने को लेकर जगन्नाथपुर थाना में दर्ज केस की समीक्षा सिटी एसपी ने की. उन्होंने एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें मामले के अनुसंधानक (आइओ) को वह मूल यंत्र हासिल कर उसे एफएसएल के पास जांच के लिए भेजने को कहा गया है
रांची : राज्यसभा चुनाव-2016 में वोटरों को प्रभावित करने को लेकर जगन्नाथपुर थाना में दर्ज केस की समीक्षा सिटी एसपी ने की. उन्होंने एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें मामले के अनुसंधानक (आइओ) को वह मूल यंत्र हासिल कर उसे एफएसएल के पास जांच के लिए भेजने को कहा गया है, जिसमें हॉर्स ट्रेडिंग से संबंधित बातचीत होने का दावा किया गया है. सिटी एसपी ने निर्देश दिया है कि अब हटिया एएसपी अपने मार्गदर्शन में केस में पूर्व में दिये गये निर्देश का अनुपालन आइओ से करायेंगे.
इस मामले में पुलिस राज्यसभा-चुनाव 2016 की पूरी प्रक्रिया की जांच करेगी.सिटी एसपी की रिपोर्ट के अनुसार, मामले में तत्कालीन एडीजी स्पेशल ब्रांच अनुराग गुप्ता व पूर्व सीएम के राजनीतिक सलाहकार अजय कुमार के खिलाफ जगन्नाथपुर थाना में केस दर्ज हुआ था. गवाह योगेंद्र साव ने चुनाव आयोग को समर्पित सीडी न्यायालय में उपलब्ध कराने के संबंध में जानकारी दी थी.
इसलिए सीडी प्राप्त करने के लिए न्यायालय से केस के अनुसंधानक ने अनुरोध किया है, ताकि उपलब्ध कराये गये ट्रांसक्रिप्ट से शब्दों का मिलान किया जा सके. विधानसभा के संयुक्त सचिव रामनिवास दास से राज्यसभा चुनाव से संबंधित पांच बिंदुओं पर जानकारी मांगी गयी थी. सिटी एसपी ने लिखा है कि चुनाव की अधिसूचना, पार्टी के सदस्यों की सूची, उम्मीदवार की सूची और चुनाव परिणाम से संबंधित सूची हासिल कर ली गयी है. इसके आधार पर केस की समीक्षा और जांच की जा रही है.
पुलिस ने संयुक्त सचिव से इन बिंदुओं पर मांगी जानकारी
चुनाव से संबंधित अधिसूचना की सत्यापित प्रति
पार्टी के आधार पर निर्वाचित विधायकों की सूची
निर्वाचित विधायकों के नाम
पक्ष और विपक्ष के उम्मीदवारों की सूची, चुनाव से संबंधित रिजल्ट की सत्यापित प्रति
posted by : Pritish Sahay