हीट स्ट्रोक को लेकर अस्पताल तैयार, ओआरएस व दवा के पर्याप्त स्टॉक रखे गये
लू की आशंका को देखते हुए एनएचएम के अभियान निदेशक ने दिया था निर्देश. रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में अलग से बेड भी आरक्षित कर लिया गया है.
रांची. राज्य में मार्च के अंतिम सप्ताह से ही गर्मी का प्रकोप दिखने लगा है. अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है. वहीं, हीट स्ट्रोक (लू) की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी एडवाइजरी जारी कर चुका है. इसके मद्देनजर राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पतालों में भी तैयारी कर ली गयी है. अस्पतालों में ओआरएस और जीवन रक्षक दवाओं का प्रर्याप्त स्टॉक रखा जा रहा है. वहीं, जिन अस्पतालों में दवाओं की कमी है, वे स्थानीय स्तर पर इसकी खरीदारी भी कर रहे हैं. इधर, रिम्स प्रबंधन ने आइसोलेशन वार्ड में अलग से बेड भी आरक्षित कर लिया है, जिसे आवश्यकतानुसार बढ़ाया जायेगा. फिलहाल यहां अन्य बीमारी के मरीजों का इलाज चल रहा है. हीट स्ट्रोक के मरीज आने पर उनको वहां रखा जायेगा. सदर अस्पताल रांची में भी बेड और प्रर्याप्त दवाओं के इंतजाम कर लिये गये हैं. विभाग ने अस्पताल में सामान्य मरीजों को भी हीट स्ट्रोक के लिए जागरूक करने को कहा है.