12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : सरकारी अस्पतालों को आपदा से निबटने के लिए मिलेगा विशेष प्रशिक्षण

एम्स पटना में अगले माह 26 से 31 अगस्त तक दिया जायेगा प्रशिक्षण. भारत सरकार के संयुक्त सचिव ने एनएचएम के आपदा प्रबंधन सेल के निदेशक सह राज्य नोडल पदाधिकारी को पत्र लिखा है.

रांची. राज्य के सरकारी अस्पतालों को आग अथवा किसी भी आपदा से निबटने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए एम्स पटना में अगले माह 26 से 31 अगस्त तक हेल्थ सेक्टर डिजास्टर प्रीपेडनेस प्रोग्राम आयोजित किया जायेगा. इसमें अस्पताल प्रशासकों को आपदा से निबटने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. भारत सरकार के संयुक्त सचिव ने एनएचएम के आपदा प्रबंधन सेल के निदेशक सह राज्य नोडल पदाधिकारी को पत्र लिखा है. प्रशिक्षण के लिए सभी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों के प्रशासक को प्रतिभागी के तौर पर भेजा जायेगा.

नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने जारी की थी एडवाइजरी

प्रधानमंत्री के निर्देश पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (एनडीएमए) ने इसके पूर्व सभी राज्यों को एक एडवाइजरी जारी की थी. इसके तहत राज्यों को अपने क्षेत्र में आने वाले सभी मान्यता प्राप्त अस्पतालों में आपदा को लेकर सुरक्षा संबंधी जांच व निगरानी के निर्देश दिये गये थे. इसमें अस्पताल आपदा प्रबंधन योजना, प्री हॉस्पिटल केयर, आपदा के खतरों को लेकर तैयारी, लॉजिस्टिक और कम्युनिकेशंस नीड के लिए योजना, एवेक्यूएशन प्लानिंग, मनो सामाजिक मुद्दों का प्रबंधन व मॉक ड्रिल का संचालन शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें