13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटवार जेल में बंद कैदी ने अपना गला काटा, रिम्स में मौत

लेकिन देर रात 11 बजे इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. वह कांके थाना क्षेत्र के हुसीर गांव निवासी सहजान अंसारी उर्फ शाहजहां अंसारी का पुत्र था. वाहन चोरी के आरोप में वह तीन मार्च 2023 को जेल आया था

होटवार जेल के वार्ड नंबर-आठ में बंद विचाराधीन बंदी रहमतुल्ला अंसारी उर्फ रानी उर्फ रहमतुल्लाह अंसारी (20 वर्ष) ने मंगलवार की रात टिन के बने पत्तर से अपना गला काट कर आत्महत्या का प्रयास किया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी वार्ड के अन्य बंदियों ने जेल प्रशासन को दी. जेल प्रशासन ने उसे तुरंत रिम्स में भरती कराया. गला अधिक कटा होने से रिम्स में इएनटी के चिकित्सकों ने उसका तुंरत ऑपरेशन भी किया.

लेकिन देर रात 11 बजे इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. वह कांके थाना क्षेत्र के हुसीर गांव निवासी सहजान अंसारी उर्फ शाहजहां अंसारी का पुत्र था. वाहन चोरी के आरोप में वह तीन मार्च 2023 को जेल आया था. गोंदा थाना में उस पर 2022 में वाहन चोरी मामले में केस दर्ज है. गोंदा पुलिस ने ही उसे जेल भेजा था. उसके खिलाफ बरियातू थाना में भी 2020 में केस दर्ज है. जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को बंदी के परिजन उससे मिलने आये थे. उनसे वह पैसे की मांग कर रहा था. साथ ही जल्द जमानत कराने की बात बोल रहा था. जमानत नहीं होने पर वह तनाव में रहता था.

सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुई घटना :

जेल प्रशासन का कहना है कि पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गयी है. उसके अलावा वार्ड के नौ कैदियों से भी घटना के संबंध में जानकारी ली गयी है. सभी ने टिन के पत्तर से गला काटने की बात बतायी है. कैदियों ने कहा कि वह अचानक टिन का पत्तर लेकर आया और अपने गले को धारदार चाकू की तरह रेत दिया. वार्ड में ही काफी खून बह गया था.

दो माह पहले भी एक कैदी ने जान देने की कोशिश की थी :

बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में 13 जुलाई को भी एक कैदी ने आत्महत्या का प्रयास किया था. उसने खुद का रेत लिया था. ब्राउन शुगर बेचने के आरोप में जेल में बंद जवाहर लाल बानरा ने नाई के उस्तुरा से खुद का गला रेत लिया था. उसे आनन-फानन में रिम्स भेज दिया गया था, वहां उसकी जान बचा ली गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें