Jharkhand News: होटवार जेल अधीक्षक हामिद अख्तर को कोर्ट ने किया तलब, जानें क्या है वजह
इडी ने आरोपियाें द्वारा जेल में जश्न मनाने की जानकारी के लिए सीसीटीवी फुटेज मांगा था. इडी के अधिकारी मंगलवार को सुबह फुटेज लेने बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल पहुंचे. हालांकि जेल अधीक्षक ने इडी को सीसीटीवी फुटेज नहीं दिये थे
सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने के मामले में पीएमएलए कोर्ट ने होटवार जेल अधीक्षक हामिद अख्तर को 16 दिसंबर को कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया है. इडी ने आरोपियाें द्वारा जेल में जश्न मनाने व उनकी गतिविधियों की जानकारी के लिए अधीक्षक से जेल का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने का कई बार आग्रह किया था. लेकिन आग्रह नहीं मानने पर इडी की ओर से पीएमएलए कोर्ट में बुधवार को आवेदन दिया गया.
उस आवदेन के आधार पर पीएमएलए कोर्ट ने उक्त आदेश दिया है. उल्लेखनीय है कि इडी के अधिकारी मंगलवार को सुबह फुटेज लेने बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल पहुंचे. हालांकि जेल अधीक्षक ने इडी को सीसीटीवी फुटेज नहीं दिये थे. जेल प्रशासन ने कहा था कि उसने कारा आइजी से अनुमति मांगी है.
रिम्स में भर्ती होने पहुंचे थे सीए सुमन, कैदी वार्ड में रखे जाने की बात सुन लौटे जेल
रांची. मनी लाउंड्रिंग के आरोपी और बिरसा मुंडा कारागार में बंद सीए सुमन कुमार को बुधवार की सुबह रिम्स में इलाज के लिए लाया गया. नेत्र विभाग के ओपीडी में डॉ दीपक लकड़ा ने उसकी जांच की, जिसमें पता चला कि सुमन के रेटिना में पानी जम गया है. डॉक्टर जब उसे इलाज के लिए कैदी वार्ड में शिफ्ट करने की बात कहने लगे, तो सुमन कुमार ने कहा कि कैदी वार्ड में तो मेरी जान चली जायेगी, इससे तो अच्छा जेल में ही रहना है. इसके बाद सुमन शाम को वापस बिरसा मुंडा जेल चला गया. डॉ दीपक ने बताया कि जल्द इलाज के लिए इंजेक्शन के माध्यम से रेटीना में दवा दी जाती है. सूई के लिए उन्हें लगातार आना पड़ेगा. इस कारण कैदी वार्ड में उन्हें रखा जा रहा था.