रांची.
ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मकान का नक्शा पास करायें, इसके लिए आरआरडीए अपने क्षेत्राधिकार के छह अंचलों में नोटिस बोर्ड लगायेगा. आरआरडीए उपाध्यक्ष अमित कुमार के आदेश पर दो अंचल नामकुम व कांके में नोटिस बोर्ड लगा भी दिया गया है. नोटिस बोर्ड के माध्यम से लोगों से अपील की गयी है वर्तमान में नक्शे की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है. ऐसे में आप किसी भी आर्किटेक्ट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन देकर आसानी से घर का नक्शा पास करवा सकते हैं. साथ ही लोगों को चेतावनी भी दी गयी है कि अगर उन्होंने बिना नक्शा पास कराये मकान, अपार्टमेंट या किसी व्यावसायिक भवन का निर्माण कराया, तो भविष्य में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इसलिए हर हाल में नक्शा पास करवाकर ही भवन का निर्माण करायें.
रिंग रोड सहित आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही माइकिंग :
शहर के विस्तार के साथ ही शहर के बाहरी इलाके खास कर रिंग रोड के किनारे अवैध निर्माण की बाढ़ आ गयी है. यहां कई नयी कॉलोनी बन रही है. वहीं, जमीन ब्रोकरों द्वारा बिना ले-आउट प्लान स्वीकृत कराये धड़ल्ले से जमीन की खरीद-बिक्री की जा रही है. इसे देखते हुए आरआरडीए द्वारा रिंग रोड के आसपास में माइक से अनाउंसमेंट करवाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लोगों से यह भी कहा जा रहा है कि अगर आपने किसी ब्रोकर से जमीन की खरीदारी की है, तो उससे स्वीकृत ले-आउट प्लान मांगें. अन्यथा भविष्य में इससे आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा.