घर में लगी आग, सामान जले

घर में लगी आग, सामान जले

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2024 9:45 PM

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग

खलारी.

खलारी प्रखंड अंतर्गत चूरी दक्षिणी पंचायत के सुदूर गांव चटनियांपानी में बंधना उरांव (75) का घर जलकर खाक हो गया. घटना सोमवार की रात है. उक्त रात बंधना उरांव का बेटा राजेश उरांव घर के एक कमरे में सोया हुआ था तथा छोटा बेटा विजय उरांव व उसकी पत्नी अनिता उरांव व चार बच्चे बगल में ही दूसरे घर में सो रहे थे. अनिता ने बताया कि रात एक बजे उन्हें आग लगने की जानकारी हुई. उनके घर में पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण वे आग बुझाने का प्रयास करने के बावजूद कुछ नहीं कर पाये. देखते-ही-देखते घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. बल्लियों के जलने से पूरा खपड़ा गिर गया. आग से बच्चों के ड्रेस, किताबें व अन्य पाठ्य सामग्री जल गयी. मंगलवार से बच्चों की परीक्षा शुरू हो गयी है. बताया जा रहा है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में आग लगी. बंधना का परिवार गरीब है. कुछ खेत हैं, जिनमें धान व अरहर उपजता है, लेकिन जीवन-यापन के लिए पर्याप्त नहीं है. दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण होता है. वृद्ध बंधना उरांव व उनके परिवार ने सरकार से तत्काल मुआवजा व सहायता की गुहार लगायी है. प्रखंड का सुदूर गांव होने के कारण यहां कोई सरकारी सुविधा उपलब्ध नहीं है.

Next Article

Exit mobile version