29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : बरियातू में मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बनायेगा आवास बोर्ड

बोर्ड की बैठक में कुल 27 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गयी. धनबाद की हीरापुर आवासीय कॉलोनी में तीन जर्जर मीनार को ध्वस्त करने का फैसला लिया गया.

रांची. झारखंड राज्य आवास बोर्ड रांची में बरियातू स्थित साईं अस्पताल के सामने मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बनायेगा. फिलहाल, वहां बोर्ड का एक छोटा मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स है. उसके बगल में स्थित भूखंड पर नया मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जायेगा. शुक्रवार को आवास बोर्ड की हुई बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव पर सहमति बनी. बैठक में कुल 27 प्रस्तावों पर विचार के बाद स्वीकृति प्रदान की गयी.

बोर्ड के सामने स्थित भूमि पर मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण के प्रस्ताव पर सहमति बनी. वहीं, धनबाद की हीरापुर आवासीय कॉलोनी में तीन जर्जर मीनार को ध्वस्त करने का फैसला लिया गया. दैनिक या बाहरी स्रोतों पर कार्यरत कर्मियों व गृह रक्षकों का मानदेय राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दर के समतुल्य बढ़ाने की अनुमति दी गयी. हजारीबाग की सारले आवासीय कॉलोनी में खाली व्यवसायिक भूखंड और जमशेदपुर के आदित्यपुर में अर्जित रिक्त भूखंड की चहारदीवारी कराने के लिए क्रमश: 22.18 व 33.00 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी. बोर्ड ने रांची के हरमू में उच्च स्तरीय पुल निर्माण व नदी के हरित क्षेत्र से प्रभावित हाेने वाले भूखंड संख्या एचएइ 37 के बदले वैकल्पिक व्यवस्था के तहत एचएइ 37ए का आवंटन करने का फैसला किया. कडरू स्थित न्यू एजी कॉलोनी में सन स्टार लाइफ आदिति होम निर्माण प्रालि द्वारा निर्मित संसार इन्क्लेव अपार्टमेंट में 32 फ्लैटों में बोर्ड के हिस्से के फ्लैटों का निबंधन कराने की मंजूरी हुई. बोर्ड के जमशेदपुर प्रमंडल के 18 सेवानिवृत्त व मृत कर्मियों के परिजनों को 35.58 लाख रुपये भुगतान पर सहमति दी. इसके अलावा रांची व आदित्यपुर में आवंटित कई भूखंडों के बदले वैकल्पिक भूखंडों के आवंटन पर भी स्वीकृति दी गयी. बैठक की अध्यक्षता संजय लाल पासवान ने की. बैठक में बोर्ड के एमडी अमित कुमार समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.

हरमू में बनेगा बोर्ड का गेस्ट हाउस

आवास बोर्ड हरमू में गेस्ट हाउस बनायेगा. इसके लिए उच्च आय वर्गीय मकान संख्या एच-25 का चयन किया गया है. उक्त मकान को बोर्ड द्वारा गेस्ट हाउस के रूप में विकसित किया जायेगा. इससे संबंधित प्रस्ताव पर बोर्ड की बैठक में मंजूरी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें