वर्ल्ड ब्रेन डे : गंभीर दिमागी बीमारियों के इलाज में संगीत कितना असरदार, रांची में बतायेंगे विशेषज्ञ
वर्ल्ड ब्रेन डे पर केंद्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान रांची की ओर से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है, जिसमें एक्सपर्ट बतायेंगे कि किन गंभीर मानसिक रोगों का इलाज संभव है. किस तरह मानसिक रोगों के इलाज में संगीत असरदार है. इसमें बंगाल और झारखंड के एक्सपर्ट शामिल होंगे.
वर्ल्ड ब्रेन डे पर झारखंड की राजधानी रांची में एक कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. इसमें एक्सपर्ट बतायेंगे कि ब्रेन पर संगीत कैसे असर करता है. गंभीर मानसिक रोगों से पीड़ित लोगों का भारतीय संगीत के जरिये इलाज किया जाता है. कई बार उसके चमत्कारी परिणाम देखने को मिले हैं. कार्यक्रम का आयोजन सीआईपी ने सीआईपी एल्युमनाई एसोसिएशन, इंडियन साइकियाइट्रिक सोसाइटी झारखंड स्टेट ब्रांच ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित कृष्णपुर नजरुल चर्चा केंद्र के साथ मिलकर किया है.
दो सत्रों में आयोजित होगा कार्यक्रम
शनिवार (22 जुलाई 2023) को सीआईपी के एलुमनाई एसोसिएशन के डॉ दीपांजन भट्टाचार्य ने बताया कि टीचिंग ब्लॉक के आरबी डेविस ऑडिटोरियम और फीमेल सेक्शन में स्थित एसएस हॉल में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसका थीम ‘ब्रेन हेल्थ एंड डिजेबिलिटी : लीव नो वन बिहाइंड’ रखा गया है. उन्होंने बताया कि साढ़े तीन घंटे (सुबह बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक) के कार्यक्रम को दो हिस्सों में बांटा गया है.
आरबी डेविस ऑडिटोरियम में उद्घाटन और साइंटिफिक सेशन
आरबी डेविस ऑडिटोरियम रांची में वर्ल्ड म्युजिक डे पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन और साइंटिफिक सेशन होंगे. यहां सुबह 10 बजे से 12 बजे तक, दो घंटे का कार्यक्रम होगा. इसके बाद फीमेल सेक्शन में म्युजिक सेशन होगा. यह कार्यक्रम डेढ़ घंटे का होगा, जो 12 बजे से 1:30 बजे तक चलेगा. पहले सेशन में दो लेक्चर होंगे. पहला लेक्चर प्रोफेसर दीपक घोष का होगा, जबकि दूसरा लेक्चर प्रोफेसर सौभिक चक्रवर्ती का होगा.
जादवपुर विवि के प्रो दीपक घोष ‘म्युजिकल इंटरनवेंशन ऑन मेंटल वेल-बीइंग – ए साइंटिफिक एक्सप्लेनेशन’ पर देंगे व्याख्यान
प्रोफेसर दीपक घोष कोलकाता स्थित जादवपुर यूनिवर्सिटी के सीवी रमन सेंटर फॉर फिजिक्स एंड म्युजिक के एमिरेट्स प्रोफेसर हैं. वह ‘म्युजिकल इंटरनवेंशन ऑन मेंटल वेल-बीइंग – ए साइंटिफिक एक्सप्लेनेशन’ पर अपना व्याख्यान देंगे. उनका व्याख्यान 25 मिनट का होगा. प्रो घोष जादवपुर यूनिवर्सिटी स्थित बीरेन रॉय रिसर्च लैबोरेटरी फॉर रेडियोएक्टिविटी एंड अर्थक्वेक साइंस के डायरेक्टर भी हैं.
प्रो सौभिक चक्रवर्ती ‘इंडियन क्लासिकल म्युजिक एंड इट्स थेरापिक वैल्यू’ पर बोलेंगे
वहीं, प्रो सौभिक चक्रवर्ती रांची के मेसरा स्थित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी मेसरा) में मैथ्स के प्रोफेसर हैं. उनके संबोधन का विषय ‘इंडियन क्लासिकल म्युजिक एंड इट्स थेरापिक वैल्यू’ है. प्रो चक्रवर्ती का संबोधन भी 25 मिनट का होगा. उनके व्याख्यान के बाद 12:15 बजे एसएस हॉल में म्युजिकल सेशन शुरू होगा.
म्युजिकल सेशन में मोनित पाल का सरोद वादन
म्युजिकल सेशन में मोनित पाल सरोद वादन करेंगे. उनके साथ तबदला पर संगत करेंगे बोधिमन दासगुप्ता. यह कार्यक्रम 30 मिनट तक चलेगा. अगले 30 मिनट में दर्शक ग्रुप म्युजिक सुन सकेंगे. इसमें सोमेरिटा मल्लिक और अन्य भाग लेंगे. ये सभी कोलकाता स्थित कृष्णपुर नजरुल चर्चा केंद्र के सदस्य होंगे.
Also Read: सीआईपी कांके को जल्द मिलेगा नया ओपीडी भवन, निदेशक बासुदेव दास ने स्थापना दिवस पर की घोषणा
डॉ बासुदेव दास करेंगे अतिथियों का स्वागत
रांची स्थित सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइकियाइट्री यानी केंद्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान (सीआईपी) में इस पर कई शोध हो चुके हैं. बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत सीआईपी में एमफिल की पढ़ाई कर रहे छात्रों के स्वागत गान से होगा. इसके बाद दीप प्रज्ज्वल का कार्यक्रम होगा. सीआईपी के निदेशक डॉ बासुदेव दास अतिथियों का स्वागत करेंगे.
रिम्स के पूर्व विभागाध्यक्ष एचपी नारायण भी होंगे शामिल
कार्यक्रम में सीआईपी रांची के सीनियर कंसल्टेंट डॉ अनिल कुमार और राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के न्यूरोसर्जरी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो डॉ एचपी नारायण भी शामिल होंगे. कार्यक्रम के पहले सत्र में डॉ दीपांजन भट्टाचार्य धन्यवाद ज्ञापन करेंगे. वहीं, दूसरे सत्र के कार्यक्रम का समापन एसोसिएट प्रोफेसर सह एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर अविनाश शर्मा के भाषण से होगा.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.