Weather Forecast Jharkhand : झारखंड में मौसम का मिजाज कैसा है, महापर्व छठ में खिलेगी धूप या बढ़ेगी कनकनी, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

Weather Forecast Jharkhand : रांची : मौसम का मिजाज आज गुरुवार सुबह से ही बदला हुआ है. रिमझिम बारिश हुई है. रांची समेत राज्य के अन्य जिलों में बारिश हुई है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो महापर्व छठ के पहले अर्घ के दिन शुक्रवार को आसमान में बादल छाये रहेंगे. शनिवार को दूसरे अर्घ के दिन भी ऐसी ही संभावना है. इससे ठंड बढ़ेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2020 11:50 AM

Weather Forecast Jharkhand : रांची : मौसम का मिजाज आज गुरुवार सुबह से ही बदला हुआ है. रिमझिम बारिश हुई है. रांची समेत राज्य के अन्य जिलों में बारिश हुई है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो महापर्व छठ के पहले अर्घ के दिन शुक्रवार को आसमान में बादल छाये रहेंगे. शनिवार को दूसरे अर्घ के दिन भी ऐसी ही संभावना है. इससे ठंड बढ़ेगी.

रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 30 प्रतिशत तक बारिश होने की भी संभावना है. आज रांची, गढ़वा समेत झारखंड के विभिन्न जिलों में बारिश हुई. कुछ जगहों पर रिमझिम बारिश, तो कुछ इलाके में अच्छी बारिश हुई है. इससे एक तरफ जहां छठ व्रतियों की परेशानी बढ़ गयी है, वहीं दूसरी तरफ किसान भी परेशान हैं. आपको बता दें कि बुधवार को भी रांची , कोयलांचल समेत अन्य जगहों पर सुबह से ही बादल छाये रहे. इस कारण दिन में भी लोगों को ठंड का अहसास हुआ.

Also Read: झारखंड में एक शिक्षा पदाधिकारी ने बच्चों को स्कूल आने का दिया आदेश, पढ़िए क्या है पूरा मामला

झारखंड में एक शिक्षा पदाधिकारी ने बच्चों को स्कूल आने का दिया आदेश, पढ़िए क्या है पूरा मामलागढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. बंशीधर नगर अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. गुरुवार की सुबह से ही खिली धूप की जगह घने कोहरे छाये हुए हैं और लगातार झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार छठ महापर्व तक बारिश का अनुमान है. तापमान में भी काफी गिरावट होने की संभावना है. जिस कारण ठंड बहुत ज्यादा बढ़ सकती है. बारिश छठ महापर्व को करने वाले छठ व्रतियों के लिए परेशानी का सबब बन रही है. छठ व्रतियों को पर्व की तैयारी करने में दिक्कत हो रही है. गेहूं सुखाने, साफ सफाई, कपड़ा सुखाने आदि कार्यो में काफी परेशानी हो रही है.

Also Read: झारखंड के देवीपुर एम्स में नये साल से शुरू होगी ओपीडी सेवा, पढ़िए क्या है तैयारी

गढ़वा जिले के हरिहरपुर क्षेत्र में आज सुबह लगभग दो घंटे की बारिश हुई. इससे जनजीवन प्रभावित हुआ. आपको बता दें कि अभी इलाके में 70 प्रतिशत किसानों का धान की फसल की कटाई का कार्य चल रहा था कि अचानक हुई बारिश से किसानों का काम बाधित हो गया. रपुरा गांव के किसान अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि इस बारिश से अभी नुकसान नहीं हुआ है, अगर और बारिश होगा, तो धान को नुकसान होगा.

Also Read: Chhath Puja 2020, Jharkhand LIVE : चार दिवसीय महापर्व छठ का दूसरा दिन, खरना आज

मौसम केंद्र के अनुसार छठ महापर्व तक बादल दिखते रहेंगे. दूसरे अर्घ के दिन न्यूनतम तापमान में गिरावट आयेगी. सुबह के अर्घ के समय कनकनी बढ़ेगी. 21 नवंबर को न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहेगा

अनुमानित तापमान

तारीख अधिकतम न्यूनतम

19 नवंबर 30 17

20 नवंबर 29 18

21 नवंबर 30 15

22 नवंबर 28 13

Also Read: IRCTC/Indian Railways : रेल यात्रियों को सफर में होगी आसानी, गोरखपुर-हटिया के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version