22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना संक्रमितों के लिए किस अस्पताल में कितने बेड बचे हैं, हर तीन घंटे में जानकारी दें

काेरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गठित कॉल सेंटर कोषांग की बैठक मंगलवार को एसडीओ बुंडू उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में हुई.

रांची: काेरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गठित कॉल सेंटर कोषांग की बैठक मंगलवार को एसडीओ बुंडू उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एसडीओ ने कहा कि कॉल सेंटर कोषांग में कार्यरत पदाधिकारी-कर्मचारी हर तीन घंटे में रांची जिले में कोरोना के लिए चिह्नित अस्पतालों में बेड की उपलब्धता की जानकारी दें, ताकि यह पता चल सके कि किस अस्पताल में कितने बेड खाली हैं.

बैठक में श्री गुप्ता ने कॉल सेंटर में प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि कोरोना से संक्रमित व्यक्ति को कॉल सेंटर से कॉल कर सारी जानकारी दें. उन्हें यह बताया जाये कि कब तक उनके क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बना लिया जायेगा. कब तक उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया जायेगा. एसडीओ ने कहा कि अगर कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति किसी प्रकार की जानकारी चाह रहा है, तो वह टॉल फ्री नंबर 1950 पर कॉल कर सकता है. बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए, पीएमयू सदस्य स्मिता मट, श्रेयांसी रे, सादिया जफर सहित कॉल सेंटर कोषांग के सभी कर्मी उपस्थित थे.

एमएम डिवीजन व पैथोलाॅजी डिपार्टमेंट 48 घंटे के लिए बंद : एचइसी प्रबंधन ने एचएमबीपी के एमएम डिवीजन व वेलनेस सेंटर के पैथोलाॅजी डिपार्टमेंट को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया. यह कार्रवाई प्रबंधन ने एमएम डिवीजन में कार्यरत एक अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद किया है. बताया गया है कि उक्त अधिकारी हाल ही में वेलनेस सेंटर के पैथोलाॅजी में जांच कराये थे. इसी को लेकर पैथोलाॅजी डिपार्टमेंट को भी बंद कर दिया गया है.

रिम्स व सदर अस्पताल में जांच के लिए लगी रही भीड़ : रिम्स व सदर अस्पताल में तीन दिन बाद कोरोना की जांच के लिए मंगलवार से सैंपल लेने का कार्य शुरू हो गया. रिम्स के ट्रामा सेंटर में स्क्रीनिंग कराने व सैंपल देने के लिए सुबह से ही लोग लाइन में खड़े थे. करीब 95 कोरोना लोगों का सैंपल लिया गया. वहीं सदर अस्पताल में सैंपल देने के लिए सबसे अधिक भीड़ देखी गयी. सदर अस्पताल में आरटीपीसीआर के माध्यम से जांच के लिए 190 लोगों का सैंपल लिया गया. सैंपल को जांच के लिए रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भेजा जायेगा. ट्रूनेट से सिर्फ आवश्यक जांच के लिए सैंपल लिया गया.

रिम्स में 72 बेड के वार्ड को लेकर तैयारी शुरू : कोरोना के एसिम्टोमैटिक संक्रमितों के लिए रिम्स में 72 बेड का वार्ड को तैयार करने को लेकर टास्क फोर्स टीम के सदस्यों ने मंगलवार को मेडिसिन के डी-वन व डी-टू वार्ड का निरीक्षण किया. दोनों वार्ड में फिलहाल 48-48 बेड लगे हैं. ऐसे में दोनों वार्ड से 12-12 बेड हटाये जायेंगे. निरीक्षण के बाद टास्क फोर्स की टीम ने विभागाध्यक्ष डॉ जेके मित्रा के साथ बैठक की. इसमें वार्ड को कोविड के लिए तैयार करने पर विचार किया गया. वहीं वर्तमान में दो यूनिट के मरीजों को कहां शिफ्ट किया जाये, इस पर भी मंथन किया गया.

रिम्स व सदर अस्पताल का जांच लैब 72 घंटे बाद खुला : रिम्स व सदर अस्पताल के जांच लैब को 72 घंटे तक सील रखने के बाद मंगलवार को खोल दिया गया. रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 400 से अधिक व सदर अस्पताल में 35 सैंपल की जांच की गयी. उपाधीक्षक डॉ एस मंडल ने बताया कि प्रथम पाली में लैब में सेवा देने वाले सभी कर्मचारियों की जांच की गयी. जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद कोरोना संदिग्ध के सैंपल की जांच शुरू की गयी.

रिम्स में बुधवार से जांच की संख्या बढ़ायी जायेगी. रिम्स में शुक्रवार की रात को लैब टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव आया था, जिसके बाद से जांच तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया था. माइक्रोबायोलॉजी विभाग व लैब को सील कर तीन दिनों तक सैनिटाइज किया गया. वहीं सदर अस्पताल में भी शनिवार को ट्रूनेट मशीन का लैब टेक्नीशियन पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद से जांच बंद थी.

सदर अस्पताल में रैपिड टेस्ट आज से : सदर अस्पताल में रैपिड एंटीजन किट से जांच बुधवार से शुरू की जायेगी. जांच किट अस्पताल में उपलब्ध हो गया है.

  • लैब टेक्नीशियन के कोरोना पॉजिटिव होने पर बंद था लैब

  • रिम्स में 400, सदर अस्पताल में 35 सैंपल की हुई जांच

रांची में सबसे अधिक 106 कोरोना संक्रमित मिले : रांची जिला में मंगलवार को अब तक के सबसे ज्यादा 106 कोरोना संक्रमित मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा नये संक्रमितों के मिलने की पुष्टि की गयी है. जानकारी के अनुसार रांची जिला व राजधानी के अधिकतर इलाके से कोरोना संक्रमित मिले हैं. बरियातू, धुर्वा, डोरंडा, रातू रोड, लालपुर, हिनू, हरमू, दीपा टोली, सुखदेवनगर, तुपुदाना, कोकर, बड़गाईं, कर्रा, किशोरंगज, मुख्य डाकघर, पुलिस लाइन, पुलिस क्लब, कर्रा, मांडर, बुढ़मू, ठाकुरगंज आदि इलाकों से संक्रमित मिले हैं. अस्पताल में उपलब्ध के हिसाब से मंगलवार की रात को संक्रमितों को भर्ती कराया गया है. वहीं शेष बचे संक्रमितों को बुधवार की सुबह भर्ती कराया जायेगा. रिसालदार बाबा मजार के आइसोलेशन सेंटर में सिर्फ 18 बेड बचे हैं.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें