20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महा रेल रोको आंदोलन से हावड़ा-मुंबई रूट पर ट्रेन सेवा ठप, संबलपुर-वाराणसी एक्स रद्द, ट्रेनें जहां-तहां रुकीं

Indian Railways News|ओड़िशा के संबलपुर और उत्तर प्रदेश के बनारस के बीच चलने वाली संबलपुर-बनारस एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा झारखंड के हटिया से ओड़िशा के झारसुगुड़ा के बीच चलने वाली झारसुगुड़ा-हटिया-झारसुगुड़ा मेमू एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.

Indian Railways News: चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले बामड़ा स्टेशन पर सुबह 6 बजे से ही ग्रामीणों ने रेल चक्का जाम कर दिया. बामड़ा रेल क्रियानुष्ठान कमेटी के बैनर तले शुरू हुए महा रेल रोको आंदोलन की वजह से हावड़ा-मुंबई रूट पर चलने वाली ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल से चलने वाली ट्रेनों पर भी इसका असर पड़ा है. संबलपुर-बनारस एक्सप्रेस समेत कम से कम दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. बामड़ा स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. रेलवे के वरीय पदाधिकारी वहां मौजूद हैं और ग्रामीणों को समझाने में जुटे हैं.

झारसुगुड़ा-हटिया-झारसुगुड़ा मेमू एक्सप्रेस रद्द

ओड़िशा के संबलपुर और उत्तर प्रदेश के बनारस के बीच चलने वाली संबलपुर-बनारस एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा झारखंड के हटिया से ओड़िशा के झारसुगुड़ा के बीच चलने वाली झारसुगुड़ा-हटिया-झारसुगुड़ा मेमू एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल की ओर से यह जानकारी दी गयी है.

दो ट्रेनों को कर दिया गया रद्द

दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया है कि जन आंदोलन के कारण इन ट्रेनों को रद्द किया गया है. इस आंदोलन की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित भी हुईं हैं. बताया गया है कि चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत बामड़ा स्टेशन पर जन आंदोलन के कारण ट्रेन संख्या 18176 / 18175 झाड़सुगुड़ा-हटिया-झारसुगुड़ा मेमू एक्सप्रेस को 22 फरवरी 2023 को रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 18311 संबलपुर-बनारस एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है.

Also Read: Indian Railways: होली में मुश्किल होगा सफर, कई ट्रेनें रद्द तो कई के बदले मार्ग, देखें पूरी लिस्ट
जन आंदोलन के कारण प्रभावित ट्रेनें

बामड़ा स्टेशन पर चल रहे जन आंदोलन के कारण ट्रेन संख्या 18452 पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 21 फरवरी 2023 का झारसुगुड़ा स्टेशन पर आंशिक समापन कर दिया जायेगा. यानी पुरी से हटिया आने वाली ट्रेन हटिया नहीं आयेगी. यह ट्रेन झारसुगुड़ा तक ही आयेगी. साथ ही ट्रेन संख्या 18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 22 फरवरी 2023 का झारसुगुड़ा स्टेशन से आंशिक प्रारंभ होगा.

पुरी से रांची आने वाले यात्रियों को होगी परेशानी

यानी इस ट्रेन का हटिया से झारसुगुड़ा के बीच परिचालन नहीं होगा. ट्रेन झारसुगुड़ा से पुरी के बीच चलेगी. हटिया से झारसुगुड़ा और झारसुगुड़ा से हटिया के बीच हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा. पुरी से रांची आने वाले यात्रियों को इसकी वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.

ट्रेनों के ठहराव की मांग पर आंदोलन

बता दें कि दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग पर स्थित ओड़िशा के बामड़ा स्टेशन पर ग्रामीणों ने यात्री सुविधा की मांग पर रेल चक्का जाम कर दिया है. जहां-तहां यात्री ट्रेन रुकने से यात्री परेशान हैं. बामड़ा के ग्रामीणों ने कहा है कि कोरोना काल से पहले जिन ट्रेनों का बामड़ा स्टेशन पर ठहराव होता था, उसे बहाल किया जाये.

ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से ग्रामीण नाराज

इसके बावजूद मांग अनुरूप सभी ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से ग्रामीण चक्रधरपुर रेल मंडल के अधिकारियों से नाराज हैं. ग्रामीणों का कहना है बार-बार मांग पत्र सौंपे जाने के बाद भी ट्रेन का ठहराव नहीं हो रहा है. इसलिए मजबूरन उन्हें रेल चक्का जाम करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने मांगें पूरी नहीं होने तक रेल चक्का जाम करने का फैसला किया है.

यात्री परेशान, रेलवे को राजस्व का नुकसान

रेल चक्का जाम होने से रेलवे को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है. रेलवे के अधिकारी जाम हटाने के लिए ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि पहले भी बामड़ा में ग्रामीणों ने रेल चक्का जाम किया था, जिसके बाद ट्रेनों के ठहराव को हरी झंडी दी गयी थी. लेकिन, मांग के अनुरूप पहले की तरह ट्रेनें नहीं रुक रही हैं, जिससे ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है.

ये हैं बामड़ा के ग्रामीणों की मांग

  • 12 ट्रेनों का बामड़ा में परमानेंट स्टॉपेज.

  • स्टेशन के दोनों छोर पर अंडर पास.

  • बामड़ा में पार्सल बुकिंग शुरू हो.

आंदोलन की वजह से प्रभावित ट्रेनें

  • तपस्विनी एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस, अहमदाबाद एक्सप्रेस और गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन झारसुगुड़ा स्टेशन पर खड़ी है.

  • अहमदाबाद डाउन एक्सप्रेस, राउरकेला-भुवनेश्वर इंटरसिटी एक्सप्रेस, राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस राउरकेला में खड़ी है.

  • संभलेश्वरी एक्सप्रेस राजगंगपुर में खड़ी है.

  • अप उत्कल एक्सप्रेस सिनी में खड़ी है.

  • अप साउथ बिहार एक्सप्रेस टाटानगर स्टेशन पर रुकी हुई है.

  • डाउन यशवंतपुर-हटिया एक्सप्रेस संबलपुर स्टेशन पर खड़ी है.

  • डाउन हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस झारसुगुड़ा से ही लौट जायेगी.

  • अप इस्पात एक्सप्रेस राउरकेला से वापस जायेगी.

  • राज्यरानी एक्सप्रेस को झारसुगुड़ा स्टेशन से रद्द कर दिया गया है.

ग्रामीणों को समझाने में जुटे ये अधिकारी

चक्रधरपुर रेल मंडल के असिस्टेंट ऑपरेशन मैनेजर ए लक्ष्मण राव, असिस्टेंट कॉमर्शियल मैनेजर बब्बन कुमार, चीफ डिवीजनल ट्रैफिक इंस्पेक्टर नीरज भूषण, असिस्टेंट सिक्यूरिटी कमांडेंट (आरपीएफ) राजीव उपाध्याय, झारसुगुड़ा एआरएम अजीत पंडा, झारसुगुड़ा कॉमर्शियल इंस्पेक्टर राकेश रॉय, डीटीआई निलमधाब साहू, जीआरपी डीएसपी पवित्र माझी, कुचिंडा एसडीपीओ राजकिशोर मिश्र, झारसुगुड़ा आरपीएफ ओसी राकेश मोहन और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. सभी ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बामड़ा स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मौके पर बामड़ा के तहसीलदार अनिल कुल्लू मजिस्ट्रेट के तौर पर उपस्थित हैं. आरपीएफ के 2, जीआरपी के 2 और लोकल पुलिस का 1 प्लाटून यहां तैनात किया गया है, ताकि विधि-व्यवस्था को नियंत्रित रखा जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें