Loading election data...

हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस समेत ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

रांची रेल मंडल से परिचालित होने वाली बर्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस ट्रेन 4 फरवरी और 9 फरवरी को रद्द रहेगी. इसी तरह हटिया-बर्धमान मेमू एक्सप्रेस ट्रेन 5 और 10 फरवरी को रद्द रहेगी. 22837/22838 हटिया-एर्नाकुलम–हटिया धरती आबा एक्सप्रेस में अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच लगाये जाने की भी घोषणा की गयी है.

By Mithilesh Jha | February 1, 2023 7:37 PM

Jharkhand Train Cancelled: हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को अलग-अलग दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है. वहीं, कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल की ओर से बुधवार को यह जानकारी दी गयी है. इसमें बताया गया है कि 4, 5 और 9 फरवरी को कम से कम दो जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसमें पश्चिम बंगाल के हावड़ा से झारखंड की राजधानी रांची के बीच चलने वाली ट्रेन हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस शामिल है.

पूर्व रेलवे में लिया जायेगा पावर और ट्रैफिक ब्लॉक

दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल की ओर से बताया गया है कि पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल के बर्धमान स्टेशन पर विकास कार्यों के लिए पावर और ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इसलिए रांची रेल मंडल से परिचालित होने वाली बर्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस ट्रेन 4 फरवरी और 9 फरवरी को रद्द रहेगी. इसी तरह हटिया-बर्धमान मेमू एक्सप्रेस ट्रेन 5 और 10 फरवरी को रद्द रहेगी.

हटिया–एर्नाकुलम–हटिया धरती आबा एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच

दूसरी तरफ यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेन संख्या 22837/22838 हटिया – एर्नाकुलम – हटिया धरती आबा एक्सप्रेस ट्रेन में अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच लगाये जाने की भी घोषणा की गयी है. बताया गया है कि एर्नाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस ट्रेन में 6 फरवरी 2023 से 27 मार्च 2023 तक और एर्नाकुलम – हटिया धरती आबा एक्सप्रेस ट्रेन में 8 फरवरी 2023 से 29 मार्च 2023 तक वातानुकूलित 3-टियर के 2-2 अतिरिक्त कोच लगाये जायेंगे.

Also Read: Train News: ओड़िशा, हैदराबाद जाने वाली 10 जोड़ी ट्रेनें रद्द, दो ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट, ये है लिस्ट
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • 13503 बर्धमान–हटिया मेमू एक्सप्रेस 4 फरवरी 2023 और 9 फरवरी 2023 को रद्द रहेगी.

  • 13504 हटिया – बर्धमान मेमू एक्सप्रेस 5 फरवरी 2023 और 10 फरवरी 2023 को रद्द रहेगी.

  • 12019 हावड़ा – रांची शताब्दी एक्सप्रेस 9 फरवरी 2023 को रद्द रहेगी.

  • 12020 रांची – हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस 9 फरवरी 2023 को रद्द रहेगी.

Also Read: Train News: टाटानगर, पटना और हावड़ा से चलने वाली ये ट्रेनें 16 नवंबर तक रहेंगी रद्द, देखें पूरी लिस्ट
इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

  • 22837 हटिया – एर्नाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस ट्रेन में 6 फरवरी 2023 से 27 मार्च 2023 तक वातानुकूलित 3-टियर के 2 अतिरिक्त कोच लगाये जायेंगे.

  • 22838 एर्नाकुलम – हटिया धरती आबा एक्सप्रेस ट्रेन में 8 फरवरी 2023 से 29 मार्च 2023 तक वातानुकूलित 3-टियर के 2 अतिरिक्त कोच लगाये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version