17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Politics: सीएम हेमंत सोरेन बोले, ‘विशेष दर्जा’ नहीं मांग रहे, पीएम मोदी सिर्फ 1.36 लाख करोड़ बकाया ही लौटा दें

Jharkhand Politics: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वे पीएम नरेंद्र मोदी से 'विशेष दर्जा' नहीं मांग रहे हैं. प्रधानमंत्री सिर्फ 1.36 लाख करोड़ झारखंड का बकाया ही लौटा दें. पीएम मोदी के गांधी जयंती पर झारखंड आगमन पर उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह उन्होंने इस मसले पर कुछ भी नहीं कहा. उन्हें आशा थी कि पीएम कोई ठोस कदम उठाएंगे.

Jharkhand Politics: रांची-पीएम नरेंद्र मोदी के झारखंड आगमन पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंडियों के हक को लौटाने की दिशा में ठोस कदम उठाएंगे, लेकिन हमेशा की तरह ऐसा नहीं हुआ. 1.36 लाख करोड़ बकाया झारखंड को लौटाने पर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा. वे दूसरे राज्यों की तरह कोई ‘विशेष दर्जा’ नहीं मांग रहे हैं. सिर्फ अपना हक मांग रहे हैं, लेकिन इस पर भाजपा की चुप्पी हक मारने की साजिश का हिस्सा है. बुधवार को पीएम मोदी हजारीबाग में थे. उन्होंने बीजेपी की परिवर्तन महासभा को संबोधित किया.

झारखंड के मूल निवासियों की नहीं है चिंता

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह एक सुनियोजित साजिश है क्योंकि यह चुप्पी बताती है कि उन्हें झारखंड के मूल निवासियों की चिंता नहीं है. वे बड़े कॉरपोरेट घरानों के हितों को हमारे हितों से ऊपर रख रहे हैं. उन्होंने झारखंड के निर्माण के पीछे के मूल उद्देश्य को दरकिनार कर दिया है और सिर्फ अपने हितों के लिए कार्य कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने देश को दी करोड़ों की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधी जयंती (2 अक्टूबर) पर झारखंड दौरे पर थे. हजारीबाग में उन्होंने विनोबा भावे विश्वविद्यालय से देश को 80 हजार करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात दी. ये विकास योजनाएं आदिवासियों के उत्थान से जुड़ी हैं. इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने बीजेपी की परिवर्तन महासभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड के पिछड़ेपन के लिए झामुमो, कांग्रेस और राजद जिम्मेदार है. बीजेपी की सरकार बनेगी, तो रोटी, बेटी और माटी की सुरक्षा की जाएगी.

Also Read: PM Modi In Hazaribagh: पीएम मोदी बोले, बीजेपी के कारण SC, ST, OBC का आरक्षण सुरक्षित, पढ़िए भाषण की 10 बड़ी बातें

Also Read: झामुमो पर कांग्रेस का भूत सवार, ये झारखंड की आत्मा बदलने चले हैं, हजारीबाग में बोले पीएम मोदी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें