रांची : रिम्स में सुरक्षा में भारी चूक, कैदी हथकड़ी निकाल हुआ फरार

बरियातू पुलिस के अनुसार श्याम किशोर चौधरी को ऑपरेशन के बाद कैदी वार्ड से 16 अप्रैल को सर्जरी वार्ड में शिफ्ट किया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2024 9:23 AM

रांची : रिम्स की सुरक्षा में एक बार फिर चूक का मामला सामने आया है. सुरक्षा में चूक की वजह से रिम्स के सर्जरी वार्ड से कैदी श्याम किशोर चौधरी (32 वर्ष) हाथ से हथकड़ी निकाल कर भाग निकला. आरोपी पलामू जिला के हरिहरगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसे 13 अप्रैल को डालटनगंज सदर अस्पताल से रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. कैदी ने कील निगल लिया था. इस कारण 13 अप्रैल को उसके पेट का ऑपरेशन हुआ था. कैदी के भागने को लेकर बरियातू पुलिस ने श्याम किशोर चौधरी की सुरक्षा में तैनात हवलदार शनिचरवा उरांव ओर जीतलाल महतो की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. दोनों जवान पलामू जिला बल के हैं और दोनों ही कैदी को लेकर इलाज के लिए रिम्स पहुंचे थे. आरोपी भागकर वापस अपने गांव तो नहीं पहुंचा. इस पर निगरानी रखने के लिए रांची पुलिस ने पलामू जिला की पुलिस को अलर्ट कर दिया है.

क्या कहा पुलिस ने

बरियातू पुलिस के अनुसार श्याम किशोर चौधरी को ऑपरेशन के बाद कैदी वार्ड से 16 अप्रैल को सर्जरी वार्ड में शिफ्ट किया गया था. इसके बाद से ही सर्जरी वार्ड में ही उसका इलाज चल रहा था. बरियातू पुलिस ने जब कैदी की सुरक्षा में तैनात दोनों जवानों से पूछताछ की, तब एक जवान शनिचरवा उरांव ने बताया कि वह सुबह पांच बजे लघुशंका के लिए गया था. जबकि जीतलाल महतो ने बताया कि पेट खराब होने की वजह से वह शौचालय जाने के बाद रिम्स दवाखाना दवा लाने गया था. इस तरह कैदी की सुरक्षा में तैनात जवान उसकी सुरक्षा में नहीं थे. इस कारण कैदी को मौका मिला और वह हाथ से हथकड़ी निकालकर भाग निकला.

Also Read : रांची : रोहतास की महिला राजधानी में ड्रग पैडलर को सप्लाई करती है ब्राउन शुगर

Next Article

Exit mobile version