मानव शरीर नशा से दूषित हो जाता है: प्रीति
कार्यक्रम
डकरा. राज कान्वेंट स्कूल में शुक्रवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि गुमला शाखा के नेतृत्व में संचालित ब्रह्माकुमारी गीता पाठशाला सुभाष नगर की ओर से तीन दिवसीय नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के माध्यम से ब्रह्माकुमारी गीता पाठशाला की नियमित प्रीति बहन ने छात्र-छात्राओं को नशा से होनेवाले नुकसान की जानकारी दी. बताया कि शरीर एक मंदिर है. इसमें चैतन्य आत्मा विराजमान रहती है. शराब का सेवन कर इस मंदिर को अपवित्र नहीं करना चाहिए. राष्ट्रव्यापी अभियान चलाकर 10 करोड़ लोगों को नशा मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है. बीके प्रेमचंद भाई ने छात्र-छात्राओं को बताया कि नशा कई बीमारियों का घर है. अभिभावकों से भी बच्चों को समय देने की अपील की गयी. स्कूल के डायरेक्टर राजेश कुमार सिंह एवं प्राचार्य अनुपमा सिंह ने सरकार व ब्रह्माकुमारी के नशा मुक्त भारत अभियान के प्रयास की सराहना की. इस अवसर पर दुर्गावती सिंह, प्रीति कोना चक्रवर्ती, वैशाली साहू, रानी पाठक, विनय केसरी, अरुण कुमार प्रजापति, रानी कुमारी, शाइस्ता परवीन, रुखसार परवीन, कुमारी रेखा, मनीष कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है