रांची रेलवे स्टेशन से मानव तस्कर गिरफ्तार, दो नाबालिगों को हरियाणा के पोल्ट्री फार्म में जा रहा था बेचने

रांची जंक्शन पर AHTU की टीम ने रेलवे पुलिस के इंस्पेक्टर दिगंजय शर्मा की निगरानी में चेकिंग चलाया. दो नाबालिग बच्चियों को एक युवक के साथ संदिग्ध अवस्था में बैठे देखा गया. जिसके बाद युवकी गिरफ्तारी हुई.

By Sameer Oraon | July 6, 2024 3:04 PM

रांची : रांची रेलवे स्टेशन से एक मानव तस्कर की गिरफ्तारी हुई है. वह दो नाबालिग लड़कियों को हरियाणा के एक पोल्ट्री फार्म में बेचने की फिराक में था लेकिन पुलिस की सतर्कता से वह इसमें कामयाब नहीं हो सका. नाबालिग बच्चियों की पहचान गंगी बोदरा (13 साल) और किरण बोदरा (14 साल) के रूप में हुई है. दोनों पश्चिम सिंहभूमि जिले के बंदगांव प्रखंड स्थित कोमडेला गांव की रहने वाली है. आरोपी अनिल मंसिद ओरेया को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए एएचटीयू कोतवाली थाना भेज दिया है.

चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा मानव तस्कर

जानकारी के अनुसार रांची रेल मंडल के कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान 24 जून को रांची जंक्शन पर AHTU की टीम ने रेलवे पुलिस के इंस्पेक्टर दिगंजय शर्मा की निगरानी में चेकिंग चलाया. जहां प्लेटफॉर्म संख्या दो और तीन के बीच दो नाबालिग बच्चियों को एक युवक के साथ संदिग्ध अवस्था में बैठे देखा गया. जब उनसे स्टेशन पर बैठने कारण पूछा गया तो वह ठीक से जवाब नहीं दे सका. इसके बाद आरपीएफ की टीम ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

15 हजार रुपये में पोल्ट्री फार्म के मालिक से हुई थी डील

पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम अनिल मंसिद ओरेया बताया है. वह खूंटी का रहने वाला है. उन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि वह हरियाणा के एक पोल्ट्री फार्म में दोनों नाबालिगों को बेचने वाला था. इसके लिए वहां के मालिक से उन्हें 15 हजार रुपये मिल चुका था. लेकिन इससे पहले की वह हरियाणा के लिए रवाना होता आरपीएफ की टीम ने उसे धर दबोचा. रेलवे पुलिस उपनिरीक्षक सोहन लाल ने उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए एएचटीयू थाना कोतवाली को सौंप दिया. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.

Also Read: बिरसा मुंडा के नाम पर रांची रेलवे स्टेशन का हो नामकरण, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से MP संजय सेठ ने किया आग्रह

Next Article

Exit mobile version