26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा की दो नाबालिग लड़कियों को अंबाला ले जा रहा मानव तस्कर गिरफ्तार

आरोपी व्यक्ति 15 हजार रुपये लेकर दोनों को बाल मजदूरी के लिए ले जा रहा था अंबाला

रांची. कोतवाली एचटीयू थाना की पुलिस ने मानव तस्करी के आरोप में रांची रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार अनिल मंसिद ओरेया (27 वर्ष) को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वह खूंटी जिला के गूटीगाड़ा का रहने वाला है. मामले में आरपीएफ के अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार आरपीएफ रांची के पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर डी शर्मा के नेतृत्व में नन्हे फरिश्ते की टीम ने चेकिंग के दौरान रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो तथा तीन के पास दो नाबालिग लड़कियों को एक पुरुष के साथ संदिग्ध स्थिति में बैठे देखा. जब उस व्यक्ति से पूछताछ की गयी, तब वह ठीक से जवाब नहीं दे सका. इसके बाद उन सभी को आरपीएफ पोस्ट रांची लाया गया. कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों लड़कियां क्रमश: 13 और 14 साल की हैं. दोनों पश्चिम सिंहभूम के बंदगांव की रहने वाली है. वहीं आरोपी ने अपना नाम अनिल मंसिद ओरेया बताया. आरोपी व्यक्ति ने आगे बताया कि वह दोनों नाबालिग लड़कियों को पोल्ट्री फॉर्म के मालिक से 15 हजार रुपये लेकर हरियाणा राज्य के अंबाला स्थित पोल्ट्री फॉर्म में पहुंचाने जा रहा था. वहां जाने के लिए वह नाबालिग लड़कियों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचा था. आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार आरोपी व्यक्ति से पूछताछ में यह स्पष्ट है कि वह पोल्ट्री फॉर्म के मालिक से पैसे लेकर नाबालिग को जबरन बाल मजदूरी के लिए ले जा रहा था. दोनों लड़कियों को सीडब्ल्यूसी रांची के मौखिक आदेश पर सुरक्षा के लिए प्रेमाश्रय रांची को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें