24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची की युवती को मानव तस्करों ने डेढ़ लाख रुपये में राजस्थान में बेचा, 3 आरोपी गिरफ्तार

मानव तस्करों द्वारा बेची गयी लड़की को बरामद करने के लिए रांची पुलिस ने राजस्थान पुलिस से संपर्क किया है. रांची पुलिस की एक टीम राजस्थान जा सकती है.

चान्हो थाना क्षेत्र की 18 वर्षीय युवती को काम दिलाने के बहाने राजस्थान में ले जाकर बेच देने का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां की शिकायत पर कोतवाली एएचटीयू थाना में केस दर्ज किया गया है. इसके आधार पर पुलिस ने सैनिक कॉलोनी डुमरदगा निवासी अनिल, बेड़ो के चचकोपी निवासी युसूफ अंसारी और प्रतिमा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. तीनों ने स्वीकारा कि युवती को राजस्थान में डेढ़ लाख रुपये में बेच दिया गया है.

इस पैसे को तीनों ने बांट लेने की बात कही. यह भी कहा कि उसकी शादी हो गयी है. अब युवती को बरामद करने के लिए रांची पुलिस ने राजस्थान पुलिस से संपर्क किया है. रांची पुलिस की एक टीम राजस्थान जा सकती है. युवती की मां ने कहा कि 30 मार्च 2023 को मेरे मोबाइल फोन पर एक कॉल आया. फोन करनेवाले ने अपना नाम दिनेश सैनी और पता भरतपुर उमेर गेट (राजस्थान) बताते हुए कहा कि आपकी बेटी को डेढ़ लाख में बेच दिया गया है.

इसके बाद फोन काट दिया गया. बाद में पीड़िता ने मां को फोन कर बताया कि उसे काम दिलाने का झांसा देकर अनिल, प्रतिमा, सुमिता व युसूफ राजस्थान लेकर पहुंचे थे. जहां उसे चेतन सैनी के हाथों बेच दिया गया है. इसके बाद उसने भी फोन काट दिया. इस घटना के दो दिन बाद युवती फिर अपनी मां से फोन पर बात की. उसने बताया कि उसे शारीरिक और मानसिक रूप से यातना दी जा रही है. इसके साथ ही खरीदनेवाले से उसकी शादी करा दी गयी है. हाल ही में चेतन सैनी नामक महिला ने युवती की मां को फोन कर कहा कि तुम्हें बेटी चाहिए तो डेढ़ लाख रुपये लेकर आओ और ले जाओ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें