राजस्थान के भरतपुर में मानव तस्करी की शिकार चान्हो थाना क्षेत्र के सिलागाई निवासी 18 वर्षीय युवती को राजस्थान से लेकर पुलिस की टीम रविवार को रांची पहुंची. टीम कोतवाली एएचटीयू थाना प्रभारी दुर्गा देवी के नेतृत्व में छापेमारी करने गयी थी. पुलिस सोमवार को पीड़िता का न्यायालय में बयान दर्ज करायेगी. रांची आने के बाद युवती ने आरंभिक पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसे काम दिलाने के बहाने राजस्थान ले जाया गया था.
वहां उसे शादी के लिए बेच दिया गया. वह शादी नहीं करना चाहती थी. लेकिन शादी के बिना आरोपियों को पैसे नहीं मिलते. इसलिए आरोपियों ने उसकी मांग में सिंदूर डालकर भरतपुर के एक युवक के साथ सिर्फ फोटो लिया था. उसकी शादी नहीं हुई थी. वह वहां से घर आने को परेशान थी. स्वेच्छा से शादी के लिए उस पर लगातार दबाव दिया जाता था. लेकिन वह शादी करने को तैयार नहीं थी. इस वजह से उसे रोजाना पीटा जाता था.
उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के साथ खाना भी ठीक से नहीं दिया जाता था. जब वह परेशान हो गयी, तब किसी तरह अपनी मां से फोन पर संपर्क किया और पूरे मामले से उन्हें अवगत कराया. मालूम हो कि इस मामले को लेकर 18 अप्रैल को कोतवाली एएचटीयू थाना में केस दर्ज हुआ था. मामले में पुलिस ने रांची के तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.