मानव तस्करी मामले में फंस सकते हैं झारखंड के कई नेता व विधायक, तस्कर पन्ना लाल के कार्यक्रम में होते थे शामिल
झारखंड के कई नेता व मंत्री मानव तस्कर पन्ना लाल मामले में फंस सकते हैं. क्यों वो उनके द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होते थे. बता दें कि गिरफ्तार तस्कर रोजगार मेला कार्यक्रम के माध्यम से लड़कियों को फंसाता था.
रांची : मानव तस्कर पन्ना लाल के कार्यक्रमों में नेता और विधायक भी शामिल होते थे. दिल्ली में आयोजित उसके कार्यक्रमों में झारखंड, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के नेता शामिल होते थे. वह जिन परिवारों को घरेलू कामकाज के लिए लड़कियां देता था, उनसे सालाना 40-50 हजार रुपये की दर से कमीशन लेता था. उससे जारी पूछताछ के दौरान इन बातों की जानकारी मिली है.
पन्नालाल ने पांच हजार से ज्यादा लड़कियों को झारखंड और ओड़िशा सहित अन्य राज्यों से दिल्ली में घरेेलू काम पर लगाने की बात स्वीकारी है. वह लड़कियों को बेहतर जिंदगी और ज्यादा पैसा दिलाने का लालच देकर झारखंड और ओड़िशा से ले जाता था. इसका कारोबार पंजाब, हरियाणा और यूपी तक फैल गया था.
रोजगार मेला के नाम पर करता था प्रचार :
दिल्ली में अपे प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से जिन लोगों के यहां लड़कियों को काम पर लगाता था, उनसे सालाना पैसों की वसूली करता था. यह रकम 40-50 हजार रुपये तक हुआ करती थी. कमीशन के रूप में वसूली जानेवाली यह रकम घरेलू काम-काज में लगायी गयी लड़कियों को मिलनेवाली मजदूरी से ज्यादा हुआ करती थी. पन्नालाल अपनी प्लेसमेंट एजेंसी के प्रचार-प्रसार के लिए ‘ रोजगार मेला’ के नाम पर कार्यक्रम करता था.
इसके सहारे अपनी एजेंसी और अपना रुतबा कायम करने के लिए वह नेताओं और विधायकों को आमंत्रित करता था. उसके द्वारा आयोजित इस तरह के कार्यक्रमों में नेता और विधायक शामिल हुआ करते थे. उसके बुलावे पर पर कई मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल हो चुके हैं. दूसरे राज्यों के अलावा झारखंड के नेता भी उसके कार्यक्रमों में शामिल हो चुके हैं.
Posted By : Sameer Oraon