Human Trafficking Latest News : कैलाश सत्यार्थी ने आदिवासी बच्ची को मानव तस्करी का शिकार होने से बचाने को लेकर की सीएम हेमंत की प्रशंसा, किया ये अनुरोध

Human Trafficking Latest News, Jharkhand News, रांची न्यूज : बाल श्रम उन्मूलन के लिए कार्य कर रहे नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल से पश्चिमी सिंहभूम की छह वर्षीय आदिवासी बच्ची को मानव तस्करी का शिकार होने से बचाने की प्रशंसा की. मुख्यमंत्री से श्री सत्यार्थी की शनिवार को फोन पर बातचीत हुई. उन्होंने झारखंड को देश का पहला बाल मित्र राज्य बनाने का अनुरोध किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2021 9:35 AM

Human Trafficking Latest News, Jharkhand News, रांची न्यूज : बाल श्रम उन्मूलन के लिए कार्य कर रहे नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल से पश्चिमी सिंहभूम की छह वर्षीय आदिवासी बच्ची को मानव तस्करी का शिकार होने से बचाने की प्रशंसा की. मुख्यमंत्री से श्री सत्यार्थी की शनिवार को फोन पर बातचीत हुई. उन्होंने झारखंड को देश का पहला बाल मित्र राज्य बनाने का अनुरोध किया.

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि वर्षों से झारखंड को बाल तस्करी जैसे अभिशाप का सामना करना पड़ा है. झारखंड के बच्चों को सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य प्रदान करना सरकार का लक्ष्य है. व्यवस्था सुदृढ़ कर सरकार इस अभिशाप पर पूर्ण विराम लगाने की पूरी कोशिश कर रही है.

Also Read: Lalu Yadav Health Updates: लालू यादव 18 बीमारियों से पीड़ित, भेजे गये एम्स, रेजीडेंट डाॅक्टर भी गये दिल्ली

बच्चों के लिए एक सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य प्रदान करने के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा. गौरतलब है कि पश्चिमी सिंहभूम स्थित मनोहरपुर कुंडुसाईं गांव निवासी छह वर्षीय आदिवासी बच्ची को उस समय सुरक्षित बचा लिया गया, जब मानव तस्कर उसे काम कराने कहीं लेकर जा रहा था. मुख्यमंत्री ने पूर्व में ही मानव तस्करी के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया था, जिसके तहत बच्ची को मुक्त कराया गया.

Also Read: Sarkari Naukri 2021: मौका मिले बिना ही खत्म हो जायेगी कई लोगों की उम्र सीमा, जानिये क्या है जेपीएससी की नयी नियमावली

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 24 जनवरी साहिबगंज जिले बरहेट में 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन का उदघाटन करेंगे. साथ ही पाकुड़ राजमहल ट्रांसमिशन लाइन का उदघाटन भी करेंगे. इसके सात ही साहिबगंज जिले की बिजली आपूर्ति क्षमता बढ़ जायेगी. सीएम के साथ सांसद विजय हांसदा भी रहेंगे. वहीं ऊर्जा सचिव अविनाश कुमार, जेबीवीएनएल के इडी केके वर्मा भी उपस्थित रहेंगे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version