Human Trafficking News, Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड पुलिस को दिल्ली महिला आयोग से संपर्क करने का निर्देश दिया है, ताकि दिल्ली के करोल बाग से रेस्क्यू की गई झारखंड की नाबालिग बच्ची की सकुशल वापसी हो सके. उन्होंने पीड़िता के पुनर्वास के लिए संबंधित विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर उचित कार्रवाई करते हुए सूचित करने को कहा है.
सीएम को सूचना दी गयी थी कि झारखंड की नाबालिग लड़की का दिल्ली में रेस्क्यू किया गया है. उसका फर्जी आधार कार्ड बनवाया गया था और दिल्ली में काम कराने के लिए लाया गया था. सीएम हेमंत सोरेन ने इस मामलों को संज्ञान में लिया और झारखंड पुलिस को इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचित करने का निर्देश दिया है. इतना ही नहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रेस्क्यू के लिए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल के प्रति आभार व्यक्त किया है.
झारखण्ड की बेटी को रेस्क्यू कराने के लिए धन्यवाद @SwatiJaiHind जी।@JharkhandPolice कृपया दिल्ली महिला आयोग से संपर्क कर बिटिया की सकुशल राज्य वापसी और पुनर्वास हेतु विभाग के साथ उचित कार्रवाई करते हुए सूचित करें।@JobaMajhi https://t.co/qiZdTZx5bo
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) April 9, 2021
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जानकारी दी गयी थी कि दिल्ली महिला आयोग की टीम द्वारा झारखंड से दिल्ली लाई गई नाबालिग लड़की की रेस्क्यू की गयी है. लड़की का फर्जी आधार कार्ड बनवाकर दिल्ली में काम करने के लिए भेजा गया था.
Posted By : Guru Swarup Mishra