रांची: हुंडरू फॉल के सिकिदिरी हाइडल प्रोजेक्ट पावर प्लांट दो की बाइपास नहर में मंगलवार की दोपहर 12 बजे छात्र रितिक (17 वर्ष) बह गया. जबकि छात्रा तन्नु कुमारी को पर्यटक मित्रों ने डूबने से बचा लिया. लापता रितिक कांके थाना क्षेत्र के चंदवे गांव निवासी बैजनाथ साहू के पुत्र है. रितिक प्रेमचंद महतो इंटर कॉलेज विकास, मेसरा में 12वीं का छात्र है.
रितिक पांच छात्रा व चार दोस्तों के साथ तीन बाइक से हुंडरू फॉल घूमने पहुंचा था. रितिक के चार दोस्त छोटू कुमार (20), करण कुमार (17), सूरज कुमार (18) कांके थाना क्षेत्र के चंदवे गांव के और मनीष ओरमांझी के बारीडीह गांव का रहनेवाला है. वहीं सभी पांच छात्राएं भी इंटर में पढ़ती हैं.
सभी छात्र-छात्राएं हुंडरू फॉल के सिकिदिरी हाइडल प्रोजेक्ट पावर प्लांट दो के रास्ते से घुसकर बाइपास नहर में चले गये थे. जिस समय रितिक व तन्नु कुमारी बाइपास नहर पार कर रहे थे. उसी दौरान सिकिदिरी हाइडल प्रोजेक्ट पावर प्लांट दो ट्रिप कर गया और बाइपास नहर में पानी आने लगा जिसमें रितिक व तन्नु बह गये. किनारे खड़े साथी दोनों को डूबता देख चिल्लाने लगे.
शोर सुनकर पर्यटक मित्र राजेश महतो, मनोज बेदिया, जीतवाहन भोगता व महेश्वर बेदिया ने पानी में छलांग लगा डूब रही तन्नु कुमारी को बाहर निकाला. वह बेहोश हो चुकी थी. जबकि रितिक बह गया. उधर, सिकिदिरी थाना की पुलिस ने सिकिदिरी हाइडल परियोजना के प्रबंधक विनय अंगिरा को सूचना देकर नहर के पानी को बंद कराया. दूसरी ओर बेहोश तन्नु को पर्यटक मित्रों ने 745 सीढ़ियां ढोकर फॉल के ऊपर पहुंचाया.
इसके बाद उसे 108 एंबुलेंस से रिम्स भेजा गया. जानकारी के अनुसार, तन्नु की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. इधर सिकिदिरी थाना के एसआइ अरुण कुमार सिंह बह गये छात्र रितिक की तलाश में देर शाम तक जुटे थे. अंधेरा हो जाने के कारण सफलता नहीं मिली. घटना की सूचना पर रितिक कुमार के परिजन भी हुंडरू फॉल पहुंच गये. ज्ञात हो कि एक सप्ताह में इस तरह की यह दूसरी घटना है. रविवार को भी पर्यटक मित्रों ने रांची से घूमने आये पांच लोगों की जान बचायी थी.