रांची़ सोनाहातू पुलिस ने दस लाख रुपये कीमत की अफीम के साथ पति-पत्नी देवीनाथ सिंह मुंडा और राधिका कुमारी को गिरफ्तार किया है. दोनों को साेनाहातू में थाना के गेट के पास से गिरफ्तार किया गया. दोनों सरायकेला-खरसावां के कुचाई थाना क्षेत्र (दलभंगा ओपी) के रहने वाले है़ं इनके पास से दो किलो अफीम, 2000 रुपये नगद, एक बिना नंबर का मोटरसाइकिल बाइक बरामद किया गया है. यह जानकारी एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. एसएसपी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक बाइक पर सवार एक पुरुष-महिला अवैध अफीम के साथ बुंडू से सोनाहातू की ओर जा रहे है़ं इसी सूचना पर एसडीपीओ बुंडू रतिभान सिंह के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने कार्रवाई करते हुए सोनाहातू थाना गेट के पास वाहन चेकिंग शुरू किया. चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार एक पुरुष-महिला आते दिखाई दिये. उन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो वे भागने लगे. पुलिस टीम ने खदेड़ कर उन्हें पकड़ा. छापेमारी टीम में सोनाहातू थाना प्रभारी चंदन कुमार, जमादार गोविंद महतो, ज्योति लता तिर्की सहित सशस्त्र बल शामिल थे.
दस लाख रुपये मूल्य की दो किलो अफीम के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार
सोनाहातू पुलिस ने दस लाख रुपये कीमत की अफीम के साथ पति-पत्नी देवीनाथ सिंह मुंडा और राधिका कुमारी को गिरफ्तार किया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement