21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: आईआरबी में सिपाही पत्नी को पति ने मारी गोली, सरेंडर करने पहुंच गया होटवार जेल, पुलिस ने किया अरेस्ट

बताया जा रहा है कि मंगल कुजूर व परदेशिया तिर्की का 8 साल पूर्व 2015 में कोर्ट मैरिज हुआ था. कोर्ट मैरिज के बाद परदेशिया की 2019 में आईआरबी में नौकरी लग गयी थी. नौकरी लगने के बाद से ही परदेशिया की मंगल कुजूर से खटपट होने लगी थी और करीब तीन साल से मंगल कुजूर से अलग रहने लगी थी.

मांडर (रांची), तौफिक आलम. रांची के मांडर थाना क्षेत्र के कोराम्बी सकरपदा में अवैध संबंध से नाराज पति मंगल कुजूर ने शुक्रवार को अपनी पत्नी आईआरबी की सिपाही परदेशिया तिर्की (30 वर्ष) को गोली मार दी. गोली लगने से घायल परदेशिया तिर्की को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती किया गया है. पत्नी को गोली मारने के बाद मंगल कुजूर सरेंडर करने के लिए होटवार जेल चला गया था. सूचना मिलने पर मांडर पुलिस ने वहां जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हथियार बरामद कर लिया है. ये घटना सुबह करीब सात बजे की बतायी जा रही है.

अवैध संबंध से पति था नाराज

बताया जा रहा है कि मंगल कुजूर व परदेशिया तिर्की का 8 साल पूर्व 2015 में कोर्ट मैरिज हुआ था. कोर्ट मैरिज के बाद परदेशिया की 2019 में आईआरबी में नौकरी लग गयी थी. नौकरी लगने के बाद से ही परदेशिया की मंगल कुजूर से खटपट होने लगी थी और करीब तीन साल से मंगल कुजूर से अलग रहने लगी थी. इस बीच परदेशिया तिर्की ने गुमला निवासी एक सेना के जवान के संपर्क में थी. इससे वह चार माह की गर्भवती भी थी. पत्नी के अवैध संबंध से मंगल कुजूर खासा नाराज था. वर्तमान में लातेहार में पदस्थापित परदेशिया तिर्की गुरुवार को छुट्टी में अपने मायके आयी थी और शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे आंगन में बर्तन साफ कर रही थी. इसी बीच मंगल वहां पहुंचा और उसने परदेशिया तिर्की से बात की और कहा कि ऐसे कैसे चलेगा. इस पर परदेशिया ने कहा कि अब ऐसे ही चलेगा. इससे गुस्साये मंगल कुजूर ने कट्टा निकालकर परदेशिया पर गोली चला दी. एक उसके गर्दन में व दूसरी उसके सिर में लगी.

Also Read: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव 2023:चुनाव मैदान में 18 प्रत्याशी, चुनाव चिन्ह आवंटित, 11 फरवरी से करेंगे चुनाव प्रचार

हथियार भी बरामद

गोली लगने से गंभीर रूप घायल परदेशिया को सीधे गांव से रिम्स ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गर्दन में फंसी गोली को बाहर निकाल लिया, जबकि दूसरी गोली उसके सिर में ही फंसी हुयी है. पत्नी को गोली मारने के बाद मंगल कुजूर सरेंडर करने सीधे होटवार स्थित बिरसा केंद्रीय जेल चला गया था. जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर देसी कट्टा, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद कर लिया है.

Also Read: झारखंड : सीएम हेमंत सोरेन से मिले विधायक दशरथ गागराई, स्वास्थ्य सहियाओं को स्थायी मानदेय के लिए सौंपा ज्ञापन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें