इंस्पेक्टर का बेटा हूं, जेसीबी में आग लगा दूंगा

लाइन टैंक तालाब के बगल में हल्की बारिश में ही जल जमाव हो जाता है. यह समस्या दूर करने के लिए नगर निगम की टीम जेसीबी कटर मशीन से वहां स्लैब काट रही थी. स्लैब काटते वक्त काफी धूल उड़ती है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2020 11:32 PM

रांची : लाइन टैंक तालाब के बगल में हल्की बारिश में ही जल जमाव हो जाता है. यह समस्या दूर करने के लिए नगर निगम की टीम जेसीबी कटर मशीन से वहां स्लैब काट रही थी. स्लैब काटते वक्त काफी धूल उड़ती है. इसलिए सभी दुकानदारों से कहा गया कि वे अपने-अपने वाहन वहां से हटा लें. इसके बाद सभी वहां से सभी वाहन हटा लिये गये. पर एक मोटरसाइकिल JH01CP 1910 वहीं खड़ी रही. इससे मोटरसाइकिल पर धूल बैठ गयी. काम चल ही रहा था कि कि एक युवक वहां आकर निगम के टीम के साथ गाली गलौज करने लगा.

निगम के उप नगर आयुक्त व इंफोर्समेंट अफसरों से उसने कहा कि बाइक को धोकर पहले जैसा कर दो, नहीं तो आज किसी को यहां से जाने नहीं दूंगा. निगम के अफसरों ने इस दौरान युवक को समझाने का प्रयास किया तो युवक ने कहा कि मेरे पापा रांची में ही इंस्पेक्टर हैं. जेसीबी की अोर इशारा कर कहा कि इसे अभी यहीं जला दूंगा. युवक के इस हंगामे से रुख नाली सफाई का कार्य घंटे भर बाधित रहा.

इस दौरान युवक निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को गाली देता रहा. भाग गये उप नगर आयुक्त : युवक का उग्र रूप देख नाली सफाई करा रहे उप नगर आयुक्त घटना स्थल से भाग गये. निगम कर्मचारियों ने जब उप नगर आयुक्त से कहा कि वे कम से कम एसएसपी या सिटी एसपी को इसकी सूचना दे दें, तो उप नगर आयुक्त ने कर्मचारियों से कहा कि वे खुद एसएसपी से बात कर लें.

अभी हमें जरूरी काम आ गया है. इधर उप नगर अायुक्त के इस रुख से सफाई कर्मी निराश हो गये. कर्मचारियों ने कहा कि जब अपने अधिकारी ही इस मुश्किल वक्त में भाग जायें, तो फिर हम किसके भरोसे काम करेंगे.

Posted by : Pritish sahay

Next Article

Exit mobile version