VIDEO: झारखंड में लोकसभा चुनाव में भाजपा को परास्त करने के लिए I-N-D-I-A में सीट शेयरिंग जल्द
नई दिल्ली से लौटने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस की अभी सरकार चल रही है. झारखंड की यह सरकार बेहतरीन काम कर रही है. आम लोगों को सहूलियत देने के लिए हेमंत सोरेन के नेतृत्ववाली सरकार कृतसंकल्पित है.
झारखंड में इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिकट इन्क्लूसिव अलायंस (I-N-D-I-A) के घटक दलों के बीच जल्द ही सीट शेयरिंग पर बात बन जाएगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर को इसका पूरा यकीन है. उन्होंने शुक्रवार (पांच दिसंबर) को नई दिल्ली से लौटने के बाद यह बात कही. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस की अभी सरकार चल रही है. झारखंड की यह सरकार बेहतरीन काम कर रही है. आम लोगों को सहूलियत देने के लिए हेमंत सोरेन के नेतृत्ववाली सरकार कृतसंकल्पित है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी सरकार को परास्त करने के लिए हमने आईएनडीआईए बनाया है. झारखंड में भी यह गठबंधन सफल होगा. लोकसभा चुनाव में हम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को परास्त करेंगे. वहीं, वर्ष 2024 के झारखंड विधानसभा चुनाव में भी प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज करेंगे.